बलिया : डीएम की पहल से शिक्षकों को मिला वेतन, प्राथमिक शिक्षक संघ ने जताया आभार

Ballia News। प्राथमिक शिक्षक संघ की पहल पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने न केवल त्वरित कार्रवाई की, बल्कि स्वयं बीएसए को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। डीएम के निर्देश पर बीएसए मनीष कुमार सिंह ने तत्काल कार्यवाही पूरी की, जिसका नतीजा यह रहा कि रक्षाबंधन की पूर्व संध्या (शुक्रवार) को जनपद के बेसिक शिक्षकों के बैंक खातों में वेतन पहुंच गया।

वेतन भुगतान होने पर प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, बीएसए मनीष कुमार सिंह, वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक) अभिषेक वर्मा और वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद कुमार दूबे के प्रति आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़े - क्वेस्ट 2025 इनोवेशन चैलेंज में बलिया की अर्पिता की बड़ी सफलता, जिले में खुशी की लहर

गौरतलब है कि न्यायालय से जुड़े एक मामले के चलते बलिया जिले के परिषदीय शिक्षकों का वेतन कुछ माह से अनियमित हो रहा था। जुलाई 2025 के वेतन में देरी को देखते हुए संघ का प्रतिनिधिमंडल, जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में, गुरुवार को डीएम से मिला और अपना पक्ष रखा। डीएम ने तुरंत बीएसए से जानकारी ली, उच्चाधिकारियों से वार्ता की और वेतन भुगतान सुनिश्चित कराया।

शुक्रवार की देर शाम शिक्षकों के खाते में वेतन पहुंचने पर संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने सभी शिक्षकों की ओर से जिलाधिकारी, बीएसए, वित्त एवं लेखाधिकारी तथा वरिष्ठ कोषाधिकारी का आभार जताया। इस दौरान जिला मंत्री डॉ. राजेश पाण्डेय, तुषार कान्त राय, अजय सिंह, अजीत पाण्डेय, अनिल पाण्डेय, शशिकांत ओझा, टुनटुन प्रसाद और अभिषेक पाण्डेय ने विशेष सहयोग किया।

खबरें और भी हैं

Latest News

राज्यसभा में हंगामा : टोल जाम, सर्वाइकल कैंसर और धरोहर स्थलों की बदहाली को लेकर सांसदों ने सरकार को घेरा राज्यसभा में हंगामा : टोल जाम, सर्वाइकल कैंसर और धरोहर स्थलों की बदहाली को लेकर सांसदों ने सरकार को घेरा
नई दिल्ली। टोल प्लाजा पर जाम, सर्वाइकल कैंसर, यूनेस्को धरोहर स्थलों में बुनियादी सुविधाओं की कमी सहित विभिन्न मुद्दे शून्यकाल...
संसद में वंदे मातरम् पर चर्चा : अनुराग ठाकुर बोले, हमें वंदे मातरम् से ‘एनर्जी’ मिलती है, जबकि कांग्रेस को इससे ‘एलर्जी’ होती है
‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप’ : दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए द्वारका में अवैध रूप से रह रहे 130 विदेशियों को किया डिपोर्ट
संसद में वंदे मातरम् पर चर्चा : राजनाथ सिंह बोले, राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत हैं मां भारती की दो आंखें और दो किलकारियां
गोवा अग्निकांड : नाइट क्लब के मालिक भारत से फरार, जानें किस देश में ली शरण
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.