- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया : डीएम की पहल से शिक्षकों को मिला वेतन, प्राथमिक शिक्षक संघ ने जताया आभार
बलिया : डीएम की पहल से शिक्षकों को मिला वेतन, प्राथमिक शिक्षक संघ ने जताया आभार

Ballia News। प्राथमिक शिक्षक संघ की पहल पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने न केवल त्वरित कार्रवाई की, बल्कि स्वयं बीएसए को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। डीएम के निर्देश पर बीएसए मनीष कुमार सिंह ने तत्काल कार्यवाही पूरी की, जिसका नतीजा यह रहा कि रक्षाबंधन की पूर्व संध्या (शुक्रवार) को जनपद के बेसिक शिक्षकों के बैंक खातों में वेतन पहुंच गया।
गौरतलब है कि न्यायालय से जुड़े एक मामले के चलते बलिया जिले के परिषदीय शिक्षकों का वेतन कुछ माह से अनियमित हो रहा था। जुलाई 2025 के वेतन में देरी को देखते हुए संघ का प्रतिनिधिमंडल, जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में, गुरुवार को डीएम से मिला और अपना पक्ष रखा। डीएम ने तुरंत बीएसए से जानकारी ली, उच्चाधिकारियों से वार्ता की और वेतन भुगतान सुनिश्चित कराया।
शुक्रवार की देर शाम शिक्षकों के खाते में वेतन पहुंचने पर संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने सभी शिक्षकों की ओर से जिलाधिकारी, बीएसए, वित्त एवं लेखाधिकारी तथा वरिष्ठ कोषाधिकारी का आभार जताया। इस दौरान जिला मंत्री डॉ. राजेश पाण्डेय, तुषार कान्त राय, अजय सिंह, अजीत पाण्डेय, अनिल पाण्डेय, शशिकांत ओझा, टुनटुन प्रसाद और अभिषेक पाण्डेय ने विशेष सहयोग किया।