बलिया : डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने किया काकोरी शताब्दी महोत्सव का शुभारंभ

बलिया। काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के समापन समारोह का आयोजन शुक्रवार को शहीद पार्क चौक में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। पुलिस बल ने राष्ट्रीय धुन प्रस्तुत करने के बाद जन गण मन का गायन किया। इस मौके पर डीएम ने शहीदों के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि काकोरी कांड भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का साहसिक अध्याय है, जिसने अंग्रेजी शासन की नींव हिला दी थी। उपस्थित लोगों ने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।

जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने युवाओं से आह्वान किया कि वे आज़ादी के वीरों से प्रेरणा लें और राष्ट्र सेवा के लिए सदैव तत्पर रहें। उन्होंने सभी स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को साल भेंटकर सम्मानित किया। इसके साथ ही जिलाधिकारी और जिलाध्यक्ष ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया तथा अपने नाम से वृक्षारोपण भी किया। विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़े - भदोही: किशोरी का अपहरण, तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज, पुलिस की तलाश जारी

कार्यक्रम में संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश लखनऊ से पंजीकृत लोकगायक मंजीत पाण्डेय ने देशभक्ति गीत “जो शहीद हुए सरहद पर, वो भारत देश है मेरा” प्रस्तुत किया। एलईडी स्क्रीन के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन भी सीधा प्रसारित किया गया।

इस अवसर पर सीडीओ ओजस्वी राज, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष संत कुमार उर्फ मिठाई लाल, डीडीओ, डीसी मनरेगा रिचा सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं

Latest News

राज्यसभा में हंगामा : टोल जाम, सर्वाइकल कैंसर और धरोहर स्थलों की बदहाली को लेकर सांसदों ने सरकार को घेरा राज्यसभा में हंगामा : टोल जाम, सर्वाइकल कैंसर और धरोहर स्थलों की बदहाली को लेकर सांसदों ने सरकार को घेरा
नई दिल्ली। टोल प्लाजा पर जाम, सर्वाइकल कैंसर, यूनेस्को धरोहर स्थलों में बुनियादी सुविधाओं की कमी सहित विभिन्न मुद्दे शून्यकाल...
संसद में वंदे मातरम् पर चर्चा : अनुराग ठाकुर बोले, हमें वंदे मातरम् से ‘एनर्जी’ मिलती है, जबकि कांग्रेस को इससे ‘एलर्जी’ होती है
‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप’ : दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए द्वारका में अवैध रूप से रह रहे 130 विदेशियों को किया डिपोर्ट
संसद में वंदे मातरम् पर चर्चा : राजनाथ सिंह बोले, राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत हैं मां भारती की दो आंखें और दो किलकारियां
गोवा अग्निकांड : नाइट क्लब के मालिक भारत से फरार, जानें किस देश में ली शरण
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.