बलिया : प्राथमिक शिक्षक संघ की पहल रंग लाई, रक्षाबंधन से पहले मिल सकता है वेतन

Ballia News। हर माह होने वाली वेतन की देरी पर प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रयास का सकारात्मक नतीजा सामने आया है। यदि सभी औपचारिकताएं समय पर पूरी हो गईं तो रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर शिक्षकों के खाते में वेतन पहुंच जाएगा, क्योंकि वेतन बिल ट्रेजरी भेजा जा रहा है।

प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने इस सुखद परिणाम के लिए संगठन और जनपद के सभी शिक्षकों की ओर से जिलाधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक) और वरिष्ठ कोषाधिकारी के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि संघ की पहल पर डीएम समेत सभी अधिकारियों ने सार्थक सहयोग किया, जिसके चलते शिक्षकों को रक्षाबंधन से पहले वेतन भुगतान संभव हो सका।

यह भी पढ़े - Pilibhit News: रक्षाबंधन पर मायके आई विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, चाचा के घर मिला शव

इसमें जिला मंत्री डॉ. राजेश पांडेय, तुषार कान्त राय, अजय सिंह, अजीत पांडेय, अनिल पांडेय, टुनटुन प्रसाद और अभिषेक पांडेय का विशेष योगदान रहा।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.