प्रयागराज में बोले अखिलेश यादव-जनता BJP को हराने की कर चुकी है तैयारी 

प्रयागराज। लोकसभा चुनाव से पहले गठबंधन और पार्टियों की खेमाबंदी जोर पकड़ चुकी है। यूपी में प्रमुख सियासी दल भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी में कड़ी चुनावी टक्कर तय मानी जा रही है। गुरुवार को एक निजी कार्यक्रम में प्रयागराज पहुंचे अखिलेश यादव ने भाजपा की सरकारों को कटघरे में खड़ा करते हुए बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि हमारे प्रत्याशी बहुत जल्दी घोषित हो जाएंगे। चुनाव की तारीख आते-आते जनता भाजपा को हराने के लिए तैयार मिलेगी। गठबंधन के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि हम चुनाव लड़ेंगे भी और लड़ाएंगे भी। बसपा के साथ गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा, "गठबंधन बहुत हो चुके हैं, अब हम मैदान में उतरने जा रहे हैं। 

अपने प्रयागराजज दौरे में सपा प्रमुख अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव व लखनऊ पार्टी कार्यालय में निर्वाचन का कार्य देख रहे केके श्रीवास्तव के बेटे के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। सपा के जिला प्रवक्ता दान बहादुर यादव ने बताया कि वहां से निकलने के बाद वह झूसी हवेलिया राकेश यादव एडवोकेट के बेटे की शादी में शामिल होंगे। जिसके बाद वहां से सीधे बमरौली एयरपोर्ट पहुंचकर लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

यह भी पढ़े - Mathura News: सात साल की बच्ची पर आवारा कुत्तों का हमला, CCTV में कैद हुआ दिल दहला देने वाला दृश्य

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.