Pratapgarh News: आतंकियों ने साबित किया कि आतंकवाद का मजहब होता है: राजा भैया

प्रतापगढ़। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले को लेकर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह 'राजा भैया' ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आतंकियों की हरकत ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया कि आतंकवाद का भी मजहब होता है।

राजा भैया ने कहा कि कश्मीर में पहले ही हिंदू समुदाय को निशाना बनाया जा चुका है, जो बचे हैं वे आज भी अपने ही देश में शरणार्थी जीवन जीने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा, "जब हम गर्मियों की छुट्टियों में अपने परिवार को कश्मीर घुमाने ले जाते हैं, तो अनजाने में न केवल अपने परिवार को खतरे में डालते हैं, बल्कि आतंकवादी और अलगाववादी ताकतों को आर्थिक रूप से भी मज़बूती प्रदान करते हैं।"

यह भी पढ़े - चित्रकूट हादसा : ट्रक की टक्कर से तीर्थ यात्रा पर निकले बच्चे की मौत, माता-पिता व बहन गंभीर घायल

उन्होंने आगे कहा कि डल झील में सेल्फी लेकर पर्यटक यह दिखाते हैं कि कश्मीर में सब कुछ शांत है, लेकिन बार-बार हो रहे आतंकी हमलों की असलियत कुछ और ही बयान करती है। राजा भैया ने आरोप लगाया कि कश्मीर में लगभग सभी का रुझान अलगाववाद की ओर है, और वहां के राजनीतिक दल भी इससे अछूते नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि जिन पर्यटकों की हत्या की गई, उन्हें पहले प्रताड़ित किया गया, उनके कपड़े उतरवाए गए और धर्म की पहचान के बाद गोली मारी गई। यह सब दर्शाता है कि आतंकी पहले यह सुनिश्चित करते हैं कि कौन मोमिन है और कौन काफिर।

राजा भैया ने कहा कि इस नृशंस हमले से एक बार फिर सिद्ध हो गया है कि आतंकवाद मजहबी आधार पर संचालित हो रहा है, और देशवासियों को इस सच्चाई को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.