- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- प्रतापगढ़
- PCS Pre Exam: AI की निगरानी में होगी पीसीएस प्री परीक्षा, अनियमितता में संलिप्त पाये जाने पर 1 करोड़
PCS Pre Exam: AI की निगरानी में होगी पीसीएस प्री परीक्षा, अनियमितता में संलिप्त पाये जाने पर 1 करोड़ का जुर्माना व 10 वर्ष की सजा

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में 22 दिसंबर को 14 केंद्रों पर आयोजित यूपीपीसीएस प्री परीक्षा को लेकर जोनल,सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक, सह केन्द्र व्यवस्थापक व अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। डीएम ने कहा कि यह परीक्षा महत्वपूर्ण और संवेदनशील है, जरा सी लापरवाही हमें मुसीबत में डाल सकती है।
एडीएम त्रिभुवन विश्वकर्मा, लोक सेवा आयोग द्वारा नामित पर्यवेक्षक अतुल कुमार तिवारी ने भी जानकारी दी। बताया कि परीक्षा शुरू होने के 45 मिनट पहले सभी केन्द्र व्यवस्थापक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट के पास एक एसएमएस आयेगा जिसमें कोड नम्बर होगा, इसके आधार पर प्रश्न पत्र के बाक्स के खोले जायेगें। प्रथम पाली सुबह 9:30 से 11:30 तक तथा द्वितीय पाली में 2:30 से 4:30 तक परीक्षा होगी। परीक्षार्थियों का प्रवेश 1.30 घंटे पहले से शुरू होगा, 45 मिनट से पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।
काले बॉलपेन का प्रयोग करेंगे परीक्षार्थी व कक्ष निरीक्षक
यूपीपीसीएस प्री परीक्षा में समस्त कक्ष निरीक्षक काले बॉलपेन का प्रयोग करेंगे और उसी से हस्ताक्षर करेंगे। परीक्षार्थी भी काले बॉलपेन का प्रयोग करेगें। उत्तर पत्र की तीन प्रति होगी, प्रथम गुलाबी रंग की, द्वितीय हरे रंग की और तृतीय नीली रंग की जो अभ्यर्थी प्रति होगी। पर्यवेक्षक के रूप में अतुल कुमार तिवारी अनुभाग अधिकारी लोक सेवा आयोग प्रयागराज मोबाइल नंबर 8765973759 को नामित किया गया है।
आयोग का कंट्रोल नंबर है 0532-2408773 है। बैठक में डीडीओ कृष्ण कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी अनामिका सिंह, एडीआईओएस आरपी सरोज, डा.विन्ध्याचल सिंह, प्रवर अधीक्षक डाक विभाग, प्रो. ब्रम्हानन्द प्रताप सिंह, संजय श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे, संचालन डा.मो.अनीस ने किया।