- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News : बलिया में शिक्षकों की समस्याओं को लेकर मुखर हुआ माध्यमिक शिक्षक संघ, आंदोलन की चेतावनी...
Ballia News : बलिया में शिक्षकों की समस्याओं को लेकर मुखर हुआ माध्यमिक शिक्षक संघ, आंदोलन की चेतावनी

बलिया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चेतनारायण गुट) की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को कुँवर सिंह इंटर कॉलेज, बलिया में आयोजित हुई। बैठक में संगठन की सदस्यता बढ़ाने के साथ-साथ शिक्षकों और कर्मचारियों की लंबित समस्याओं—विशेषकर एनपीएस से ओपीएस में गए लोगों के जीपीएफ और एनपीएस अपडेट न होने की स्थिति—पर गहन चर्चा हुई।
इसके साथ ही तय हुआ कि शिक्षक प्रतिनिधिमंडल जिला विद्यालय निरीक्षक से भेंट कर समस्याओं के निराकरण के लिए वार्ता करेगा। यदि निर्धारित एक सप्ताह में समाधान नहीं मिलता, तो आगे की रणनीति तैयार कर आंदोलन किया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता आनन्द मोहन सिंह ने की, जबकि संचालन डॉ. मनीष कुमार सिंह (संगठन मंत्री) ने किया। इस अवसर पर अश्विनी कुमार तिवारी, अरुण कुमार सिंह, अनुज सिंह, सुरेश चंद्र सिंह, संजय सिंह, आलम सलीम, पृथ्वी नाथ तिवारी, घनश्याम सिंह, अनिल तिवारी, राजीव तिवारी, आफताब आलम समेत कई शिक्षक उपस्थित रहे। संघ ने स्पष्ट किया है कि शिक्षकों की समस्याओं के समाधान तक संघर्ष जारी रहेगा।