- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया : विनम्रता और कर्तव्यपरायणता की मिसाल रहे अजय पांडे को BSA कार्यालय ने भावुक माहौल में दी विदा...
बलिया : विनम्रता और कर्तव्यपरायणता की मिसाल रहे अजय पांडे को BSA कार्यालय ने भावुक माहौल में दी विदाई

बलिया। बेसिक शिक्षा विभाग में 36 वर्षों तक अपनी निष्ठा, अनुशासन और विनम्र व्यवहार से सभी का दिल जीतने वाले वरिष्ठ लिपिक अजय पांडे के सेवानिवृत्त होने पर सोमवार को BSA कार्यालय परिसर में एक भावभीना विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारीगण भावुक हो उठे और श्री पांडे के साथ बिताए गए अनुभवों को साझा करते हुए उनकी कार्यशैली की सराहना की।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने कहा, "अजय पांडे जैसे समर्पित और संवेदनशील व्यक्तित्व की सेवाएं विभाग के लिए अमूल्य रही हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में जिस नीतिनिष्ठा, कर्तव्यनिष्ठा और सौम्य व्यवहार का परिचय दिया, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है।"
विदाई समारोह में अजय पांडे ने भावुक होकर कहा, “यह कार्यालय मेरे लिए केवल कार्यस्थल नहीं, बल्कि दूसरा परिवार रहा है। यहां के साथियों से मिले स्नेह और सहयोग को मैं जीवन भर याद रखूंगा। यहां से बहुत कुछ सीखने को मिला, जो मेरी जीवन यात्रा में अमूल्य रहेगा।”
समारोह के अंत में उन्हें सम्मानपूर्वक शॉल, स्मृति चिह्न और उपहार भेंट किए गए। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष सुशील पांडे, राज्य कर्मचारी परिषद के जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश पांडेय, खण्ड शिक्षा अधिकारी दुर्गा प्रसाद सिंह, दीपक सिंह, मानवेंद्र सिंह, असीमानंद सिंह, बलवंत सिंह, संजय कुंवर सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस भावुक विदाई ने यह साबित कर दिया कि सच्ची सेवा और अच्छे व्यवहार की गूंज लंबे समय तक दिलों में बनी रहती है।