पीलीभीत: आज से 76 केंद्रों पर होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षा, इंतजाम सख्त... तैयारी पूरी

पीलीभीत: यूपी बोर्ड की परीक्षा की आज गुरुवार से शुरू होगी। परीक्षा दो पालियों में करवाई जाएगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह साढ़े आठ बजे जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से होगी। पहली पाली में हाईस्कूल में हिंदी और इंटरमीडिएट का  सैन्य विज्ञान का पेपर होगा। जबकि दूसरी पाली में इंटर के हिंदी और वाणिज्य का पेपर होगा। 

नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए एक दिन पहले से ही अधिकारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगे रहे। दिन भर परीक्षा केंद्रों पर कमियां दूर करने के लिए टीम जुटी रहीं। देर शाम तक अधिकारी कंट्रोल रूम में मौजूद रहकर मातहतों की ओर से कराए जा रहे कार्यों की मॉनिटरिंग करते रहे।

यह भी पढ़े - Varanasi News: काशी में पहली बार सीएम योगी का जनता दर्शन, कॉलेज शिक्षिकाओं ने रखी अपनी पीड़ा

जिले में 76 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जोकि शहर के अलावा पूरनपुर, अमरिया, बीसलपुर, माधोटांडा, मझोला मार्ग पर स्थित कॉलेजों में हैं। इस बार की परीक्षा में 44780 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इनमें हाईस्कूल में 24970 और इंटरमीडिएट में 19810 परीक्षार्थी शामिल हैं। परीक्षा को सकुशल और नकलविहीन कराने पर जोर दिया है। सभी कक्षों में दो-दो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। 

इसका कंट्रोल रूम ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज में बनाया गया है। एक दिन पहले समस्त अफसरों ने भी बोर्ड परीक्षा को लेकर अधिकारियों को सेंटरों पर कमियां दूर करने के निर्देश दिए थे। इसका असर परीक्षा से एक दिन पहले बुधवार को दिखाई दिया। प्रशासन के साथ-साथ शिक्षा विभाग के अधिकारी भी दौड़ते नजर आए। कमियों को भी दूर किया जाता रहा। 

डीआईओएस गिरजेश कुमार ने कंट्रोल रूम में अपनी मौजूदगी में सीसीटीवी कैमरों की कनेक्टिविटी का परीक्षण भी किया। ग्रामीण इलाकों में नेटवर्क की कमी के चलते कैमरे की कनेक्टिविटी में भी दिक्कत हुई। जिससे अधिकारी भी परेशान दिखे। साथ ही बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों का रोल नंबर के हिसाब से सीटिंग प्लान तैयार कर चस्पा किया गया। इसके अलावा एक सूची मुख्य द्वार पर लगाई गई। ताकि परीक्षा के दिन परीक्षार्थियों को दिक्कत न होने पाए। 

परीक्षा को लेकर जिले के अलावा बोर्ड मुख्यालय में भी कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, जहां परीक्षा केंद्रों की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड सीधे कंट्रोल रूम को मिलेगी, जिससे परीक्षार्थियों की पहचान के साथ परीक्षा के दौरान जांचा जाएगा। इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन ने सभी केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक के साथ स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। 

निगरानी के लिए दो सचल दल का भी गठन किया गया है। प्रति दो केंद्रों पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है। सभी केंद्रों पर एक दिन पहले सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी गई है। ताकि परीक्षा के दौरान किसी तरह समस्या न पैदा हो। परीक्षा केंद्र पर पहुंचने पर, अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र और मूल पहचान पत्र के सत्यापन के बाद ही केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। बुधवार को तमाम छात्र छात्राएं परीक्षा केद्र पहुंचे और सिटिंग प्लान देखा।

पांच जोन और 16 सेक्टर बनाकर बांटी जिम्मेदारी
बोर्ड परीक्षा संपन्न कराने के लिए डीएम ने जिले को पांच जोन और 16 सेक्टर में विभाजित किया है। जहां पांचों तहसील में एसडीएम स्तरीय अफसरों को जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। इसके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिए जिला स्तरीय 22 अफसरों का चयन कर उन्हें सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्रों में एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में विभिन्न विभागों के अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।  कंट्रोल रुम का नंबर 05882-299009 भी जारी किया गया हे7

आज की परीक्षा
सुबह की पाली-  8:30 बजे से 11.15 बजे
हाईस्कूल- हिंदी, प्रारंभिक हिंदी
इंटरमीडिएट- सैन्य विज्ञान
दोपहर की पाली- 02 से 5.15 बजे
इंटरमीडिएट- हिंदी, वाणिज्य

फैक्ट फाइल:-
हाईस्कूल परीक्षार्थी- 24,970
इंटरमीडिएट परीक्षार्थी- 19,810
कुल परीक्षार्थी- 44,780
कुल परीक्षा केंद्र- 76

बोर्ड परीक्षा की तैयारियां एक दिन पहले ही पूरी की जा चुकी हैं। परीक्षा के दौरान सभी केंद्र व्यवस्थापकों, वाह्य केंद्र व्यवस्थापकों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। पांच जोन और 16 सेक्टर बनाए गए हैं। जिनमें जोनल, सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्ति किए गए हैं। परीक्षार्थियों को सीटिंग प्लान के अनुसार ही बैठाने के आदेश दिए हैं--- गिरजेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.