वैवाहिक साइट पर मिली युवती, हुईं मीठी-मीठी बातें ; मगर धोखेबाज निकली वो

नोएडा : वैवाहिक वेबसाइट पर दोस्ती कर युवती ने एक युवक से 17 लाख रुपये ठग लिए। आरोपी युवती ने शादी का झांसा देकर निवेश कराने के नाम पर वारदात की। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने की पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। मामला सेक्टर-168 स्थित लोटस जिंग सोसाइटी से जुड़ा है। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लोटस जिंग सोसाइटी निवासी आकाश गर्ग ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। शिकायत में आकाश ने बताया कि शादी डॉट कॉम पर उसकी मुलाकात आरोशी रॉय नामक युवती से हुई थी। उसने खुद को दिल्ली का बताया। बातचीत के दौरान दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे। युवती ने आकाश से शादी करने की बात कही।

यह भी पढ़े - Ballia News: अजय तिवारी अपहरण मामले में तेज हुई कार्रवाई, थानाध्यक्ष लाइनहाजिर, पूर्व मंत्री ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

दोनों में शादी, करिअर, भविष्य और काम को लेकर भी बात हुई। दोनों तरफ से तस्वीरों और वीडियो का आदान-प्रदान हुआ। कथित युवती ने शिकायतकर्ता का भरोसा जीत लिया। इसके बाद साजिश के तहत युवती ने कारोबार में निवेश करने को कहा। युवती ने बताया कि उसने एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से यूएसडीटी खरीदा है। उसने आकाश को भी ऐसा करने को कहा। झांसे में आने के बाद शिकायतकर्ता ने ऐसा कर दिया।

इसके बाद युवती ने आकाश से ऑनलाइन कारोबार में 10 से 20 हजार रुपये निवेश करने को कहा। ऐसा करने के कुछ समय बाद युवक को मुनाफे सहित पैसे वापस मिल गए। दोबारा मुनाफे की बात कहकर युवती ने शिकायतकर्ता से 17 लाख रुपये निवेश करा लिए। इसके बाद से युवती से संपर्क नहीं हुआ।

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.