Moradabad News: यूनिवर्सिटी छात्र के बैग से मिला तमंचा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Moradabad News: मुरादाबाद के दिल्ली रोड स्थित तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू) में होली के मौके पर संभावित गड़बड़ी की सूचना के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। इसी दौरान, बसों में सफर कर रहे छात्रों की तलाशी ली गई। जब बस थाना मैनाठेर के पास पहुंची, तो रामपुर जिले के सैफनी निवासी और बीएससी नर्सिंग के छात्र हर्षित के बैग से 12 बोर का एक तमंचा बरामद हुआ।

सिक्योरिटी गार्ड ने छात्र को पुलिस को सौंपा

सहायक सिक्योरिटी गार्ड सुरेंद्र कुमार ने तत्काल छात्र को बस (संख्या यूपी 21 ईटी 5304) से उतारकर मैनाठेर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड की तहरीर के आधार पर छात्र के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया।

यह भी पढ़े - Gonda News: सहायता प्राप्त स्कूलों में फर्जी भर्ती का खुलासा, दो लिपिकों को ईओडब्ल्यू ने किया तलब

वीडियो बनाने के लिए रखा था तमंचा!

यूनिवर्सिटी प्रशासन के सूत्रों के अनुसार, उन्हें कुछ छात्रों द्वारा होली के दौरान हुड़दंग करने की सूचना मिली थी, जिसके चलते चेकिंग अभियान चलाया गया। तलाशी के दौरान हर्षित के बैग से सिर्फ तमंचा बरामद हुआ, कोई कारतूस नहीं मिला। इससे आशंका जताई जा रही है कि छात्र ने यह तमंचा केवल वीडियो बनाने के लिए अपने पास रखा था।

यूनिवर्सिटी में हड़कंप, परिजन पहुंचे थाने

यूनिवर्सिटी में छात्र के बैग से तमंचा मिलने की खबर से हड़कंप मच गया। उधर, छात्र के गिरफ्तार होने की सूचना मिलते ही उसके परिजन भी थाना मैनाठेर पहुंच गए। यह बस रोज़ाना इसी मार्ग से छात्रों को उनके घर से लाने और वापस पहुंचाने का काम करती है।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.