Moradabad News: विवाहिता ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, पिता बोले- ससुराल वालों ने मारा और लटकाया

मुरादाबाद: मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला का शव घर के अंदर फंदे से लटका हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

संभल जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र के अतौरी गांव निवासी फूल सिंह ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी रूबी की शादी तीन साल पहले नील कमल से हुई थी, जो मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के भोला सिंह की मिलक में रहते हैं। शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे।

यह भी पढ़े - निरीक्षण में बड़ा खुलासा : स्कूल में शिक्षक की जगह पढ़ा रहा था डमी टीचर, चार स्कूलों पर ताले लटके, 13 शिक्षक गैरहाज़िर

फूल सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह उनकी बेटी ने फोन पर बताया था कि ससुराल वाले लगातार पैसे मांग रहे हैं और धमकी दे रहे हैं कि अगर पैसे नहीं दिए तो उसे मार डालेंगे। कुछ ही देर बाद उन्हें रूबी के आत्महत्या की सूचना मिली।

फूल सिंह का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि उनकी बेटी की हत्या है। उन्होंने रूबी के पति और अन्य ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.