- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- मुरादाबाद
- Moradabad News: आगरा हाईवे पर भीषण हादसा, डंपर ने ई-रिक्शा को कुचला, दो छात्राओं की मौके पर मौत
Moradabad News: आगरा हाईवे पर भीषण हादसा, डंपर ने ई-रिक्शा को कुचला, दो छात्राओं की मौके पर मौत

मुरादाबाद। बुधवार सुबह मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर बिलारी थाना क्षेत्र के अमरपुरकाशी गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में ग्रामोदय महाविद्यालय व शोध संस्थान की तीन एमए छात्राओं में से दो की मौत हो गई, जबकि एक छात्रा और ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन समेत फरार हो गया।
इस भीषण हादसे में शबनम और चांदनी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि फरहा और रिक्शा चालक राजू (पुत्र सूरज, निवासी अमरपुरकाशी) गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी अमरनाथ वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
घायलों को 108 एंबुलेंस से तत्काल बिलारी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने शबनम और चांदनी को मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही दोनों छात्राओं के घरों में कोहराम मच गया। परिजन अस्पताल पहुंचते ही फूट-फूट कर रोने लगे।
मृतक छात्राएं उच्च शिक्षा की तैयारी कर रही थीं और प्रतिदिन साथ में कॉलेज जाया करती थीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर डंपर और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।