Gonda News: विनय तिवारी बने उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नए प्रदेश अध्यक्ष

गोंडा: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनय तिवारी को संगठन का नया प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है। यह फैसला बुधवार को लखनऊ में आयोजित प्रांतीय अधिवेशन के दौरान लिया गया, जिससे गोंडा जिले के शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

सुल्तानपुर रोड स्थित शारदा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सेमिनार हॉल में प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि के तौर पर गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक क्षेत्र के विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े - Azamgarh News: सास की हत्या में दामाद निकला कातिल, साथी के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम, पुलिस ने दबोचा

बैठक में संगठन की वर्तमान स्थिति, उपलब्धियां और चुनौतियों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। प्रांतीय महामंत्री उमाशंकर सिंह ने संगठन के अब तक के सफर और कार्यकाल की विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद कार्यसमिति की सहमति से कार्यवाहक अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह ने विनय तिवारी को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की औपचारिक घोषणा की।

इसके अलावा अन्य पदाधिकारियों का भी चयन किया गया

शैलेन्द्र सिंह - प्रांतीय उपाध्यक्ष

संदीप पवार - प्रांतीय कोषाध्यक्ष

श्रद्धा श्रीवास्तव - प्रदेशीय मंत्री

डा. अमित कुमार सिंह - संयुक्त मंत्री

जयवीर सिंह - प्रचार मंत्री

नवनियुक्त अध्यक्ष विनय तिवारी ने कहा कि वह संगठन को जमीनी स्तर से मजबूत बनाने के लिए कार्य करेंगे और शिक्षकों की लंबित मांगों को शासन तक पहुंचाकर समाधान कराने का प्रयास करेंगे।

इस अवसर पर अर्जुन सिंह, कुलदीप पाठक, सुजीत त्रिपाठी, शकुंतला कुशवाहा, मंजूलता राय, मालती सिंह, सुरेंद्र सिंह, बलवंत सिंह, आरके चौधरी, इरफान मोइन, अजय सिंह समेत प्रदेशभर के 60 जनपदों से आए जिलाध्यक्ष, मंत्री और कार्यसमिति सदस्य उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.