Ballia News: फर्जीवाड़े से पाई थी शिक्षक की नौकरी, BSA ने पांच शिक्षकों को किया बर्खास्त

Ballia News: बलिया जिले में शिक्षकों की भर्ती में फर्जीवाड़े का मामला सामने आने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) मनीष सिंह ने सख्त कार्रवाई करते हुए पांच सरकारी शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। जांच में सामने आया कि इन शिक्षकों ने नियुक्ति के समय निर्धारित शैक्षिक योग्यताओं को पूरा नहीं किया था और फर्जीवाड़े के ज़रिए नौकरी हासिल की थी।

बर्खास्त शिक्षकों की सूची

गुलाब चंद्र – प्राथमिक विद्यालय, सोहाव

यह भी पढ़े - Ballia News: अमेजन से ठगी का मामला, बलिया पुलिस ने दिलाया मानवेन्द्र प्रताप को न्याय

दिलीप कुमार यादव – कंपोजिट विद्यालय, सोनाडीह

निवेदिता सिंह – प्राथमिक विद्यालय, त्रिकालपुर

खुशबू प्रजापति – प्राथमिक विद्यालय, नसरथपुर

स्निग्धा श्रीवास्तव – वर्तमान में अमेठी जिले में कार्यरत (पूर्व में बलिया में नियुक्त)

BSA मनीष सिंह ने बताया कि वर्ष 2018 में उत्तर प्रदेश में 69,000 सहायक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के तहत इन शिक्षकों ने आवेदन किया था। उस समय परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा 22 दिसंबर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे।

जांच में यह स्पष्ट हुआ कि इन शिक्षकों के पास पद के लिए आवश्यक योग्यता नहीं थी, बावजूद इसके इन्होंने फर्जी तरीके से नियुक्ति पाई। अधिकारियों ने कहा कि ऐसे मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कठोर कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.