- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- मिर्जापुर
- Mirzapur News: रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए चील्ह थानाध्यक्ष, एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार
Mirzapur News: रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए चील्ह थानाध्यक्ष, एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार

मिर्जापुर: मिर्जापुर में एंटी करप्शन टीम ने चील्ह थानाध्यक्ष शिवशंकर सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान थानाध्यक्ष विरोध करता रहा, लेकिन टीम उसे घसीटते हुए अपने साथ ले गई।
आरोप है कि थानाध्यक्ष शिवशंकर सिंह ने एफआईआर दर्ज करने के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। इस पर युवती के मामा ने 25 फरवरी को एंटी करप्शन थाने में शिकायत दर्ज कराई।
एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई
जांच के बाद एंटी करप्शन टीम ने थानाध्यक्ष को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई। बृहस्पतिवार को टीम ने नोटों पर पाउडर लगाकर युवती के मामा को थाने भेजा। दोपहर में वह थानाध्यक्ष के कमरे में पहुंचा और 30 हजार रुपये सौंपकर बाहर आ गया।
इसी दौरान टीम के सदस्य कमरे में घुसे और थानाध्यक्ष की जेब से केमिकल लगे नोट बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के दौरान थानाध्यक्ष ने विरोध किया, लेकिन टीम ने उसे जबरन गाड़ी में बैठाकर शहर कोतवाली पहुंचाया।
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एंटी करप्शन प्रभारी विनय सिंह ने बताया कि थानाध्यक्ष को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया और उसकी जेब से रिश्वत के नोट बरामद किए गए।मामले में आगे की जांच जारी है।