Mirzapur News: प्रधानाध्यापक से विवाद में शिक्षामित्र समेत तीन पर मुकदमा

मिर्जापुर : राजगढ़ क्षेत्र के खटखरिया कंपोजिट विद्यालय पर कार्यरत शिक्षामित्र तथा प्रधानाध्याक के बीच सोमवार की सुबह उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर करने को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि शिक्षामित्र ने प्रधानाध्याक को थप्पड़ जड़ दिया, जिससे आक्रोशित दर्जनों शिक्षकों ने राजगढ़ थाने पहुंच कर आरोपी शिक्षामित्र के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपी शिक्षामित्र, ग्राम प्रधान और एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।शिक्षा मित्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपोजिट विद्यालय खटखरिया पर कार्यरत प्रधानाध्याक सतीश कुमार सिंह ने राजगढ़ थाने में तहरीर देकर बताया कि शिक्षामित्र बृजेश कुमार यादव तीन दिन से विद्यालय से अनुपस्थित थे। सोमवार को वह एक अन्य ग्रमीण के साथ विद्यालय पहुंचकर दो दिन पहले की उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर बनाने लगे। विरोध करने पर शिक्षामित्र तथा प्रधानाध्यापक में विवाद व हाथापाई शुरू हो गई। आरोप है कि शिक्षामित्र ने उन्हें पीटा।

यह भी पढ़े - Prayagraj News: अधिकारियों की लापरवाही से बारिश में भीगा 15 हजार बोरी गेहूं, पंजाब से आया था अनाज

ग्राम प्रधान पत्नी की ओर से छेड़खानी करने का आरोप लगवाकर नौकरी से निलंबित कराने की धमकी दी। अक्रोशित प्रधानाध्यापक सतीश कुमार सिंह ने घटना की जानकारी संगठन एवं अन्य अध्यापकों को दी। सूचना मिलते ही ब्लाक संसाधन राजगढ़ में प्रशिक्षण तथा अध्ययन कार्य कर रहे अध्यापक व अध्यापिका राजगढ़ थाने पहुंचकर आरोपी शिक्षामित्र के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करने लगे। शिक्षकों के विरोध को देखते हुए प्रधानाध्यापक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी शिक्षामित्र को गिरफ्तार कर लिया। राजगढ़ थाना प्रभारी विजय शंकर सिंह पटेल ने बताया कि कंपोजिट विद्यालय खटखरिया में प्रधानाध्यापक तथा शिक्षामित्र में मारपीट हुई है। इस मामले में प्रधानाध्यापक की तहरीर पर शिक्षा मित्र और उसकी पत्नी ग्राम प्रधान व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी शिक्षामित्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। शिक्षामित्र की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.