ट्रक की चपेट में आने से एंबुलेंस हादसा, गर्भवती महिला सहित चार की मौत, दो घायल

Mirzapur News: मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर दर्दनाक हादसे में गर्भवती महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब सोनभद्र से आ रही गिट्टी लदी ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश में एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई।

घटना छातो त्रिमुहानी ग्रामसभा के पास हुई। पुलिस के अनुसार, एंबुलेंस में सवार लोग गर्भवती हीरावती देवी (25) को लेकर अस्पताल जा रहे थे। इसी दौरान ट्रक के पास से गुजरते समय एंबुलेंस पलट गई। दुर्घटना में सूरज बली खरवार (27), हीरावती देवी (25), मालती देवी (40) और रामू (30) की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़े - Ballia News: स्वागत समारोह में BEO दुर्गा प्रसाद सिंह बोले - अधिकारी के कठोर शब्द भी आपके भले के लिए होते हैं

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायलों कौशल कुमार खरवार और भंडारी शर्मा को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा और उपजिलाधिकारी चुनार राजेश कुमार वर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.