दर्दनाक सड़क हादसे में महिला हेड कांस्टेबल की मौत, पति और दो बच्चे गंभीर घायल

Meerut News: मेरठ-करनाल हाईवे पर शनिवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। इटावा गांव के पास पीछे से एक अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी, जिससे कार डिवाइडर से टकरा गई और उसमें लगी रेलिंग कार को चीरते हुए आर-पार हो गई। इस भयावह दुर्घटना में शामली में तैनात महिला हेड कांस्टेबल प्रीति (28) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका पति, दो छोटे बच्चे और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रीति, जो मेरठ के प्रवेश विहार की रहने वाली थीं, शनिवार को तीन दिन की छुट्टी लेकर अपने पति भूपेंद्र सिंह और दो बच्चों—तीन साल के बेटे प्रियांक व नौ माह की बेटी प्रीतिका के साथ शामली से मेरठ लौट रही थीं। उनके साथ कार चला रहे बालेश्वर भी थे। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से कार को टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी डिवाइडर से टकराई और रेलिंग अंदर घुस गई। प्रीति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायलों को गंभीर हालत में पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना और फिर जिला अस्पताल रेफर किया गया।

यह भी पढ़े - Lakhimpur Kheri News: स्कूल जा रही ई-रिक्शा को कार ने मारी जोरदार टक्कर, हवा में उछलकर गिरा रिक्शा, चालक और छात्र गंभीर घायल

एफआईआर दर्ज, जांच जारी

हादसे की सूचना मिलते ही शामली और बुढ़ाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतका के ससुर महाराज सिंह ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

प्रीति की मौत की खबर जैसे ही मेरठ के प्रवेश विहार और फतेहउल्लापुर पहुंची, पूरे इलाके में मातम पसर गया। परिजन फौरन मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हो गए।

प्रीति की शादी करीब पांच साल पहले अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह से हुई थी। हादसे से ठीक पहले वह छुट्टी बढ़वाने शामली गई थीं, ताकि अपनी छोटी बच्ची की देखभाल कर सकें।

मासूमों से छिन गया मां का साया

प्रीति की मौत से सबसे बड़ा आघात उनके मासूम बच्चों को लगा है। तीन साल के प्रियांक और नौ माह की प्रीतिका के सिर से मां का साया उठ गया। परिजन बच्चों के भविष्य और देखभाल को लेकर बेहद चिंतित हैं। उन्होंने कहा, "हंसते-खेलते परिवार को न जाने किसकी नजर लग गई।"

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.