Hardoi News: ज़मीन के विवाद में चाचा ने भतीजे की जान ली, मां और बड़े भाई पर भी किया हमला

Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में ज़मीन के मामूली विवाद ने एक मासूम की जान ले ली। बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के ठगपुरवा मजरा भदेउना गांव में शनिवार को सवा बीघा ज़मीन को गिरवी रखने को लेकर हुए झगड़े ने खून-खराबे का रूप ले लिया। चाचा विजय कुमार ने 15 वर्षीय भतीजे सहवाग उर्फ अजीत कुमार की लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दी। बचाने आए सहवाग के पिता महिपाल और बुज़ुर्ग दादी रामरानी पर भी कुल्हाड़ी से हमला किया गया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और जांच शुरू कर दी है।

परिवार के अनुसार, महिपाल तीन भाइयों में सबसे बड़े हैं। उनका इकलौता बेटा सहवाग 9वीं कक्षा का छात्र था। सबसे छोटे भाई विजय कुमार ने महिपाल की अनुपस्थिति में उनकी सवा बीघा ज़मीन रायपुर के एक व्यक्ति के पास गिरवी रख दी थी। जब सहवाग को इसकी जानकारी मिली, तो उसने चाचा से इस बारे में सवाल कर लिया। यही बात चाचा को नागवार गुज़री और वह गाली-गलौज पर उतर आया।

यह भी पढ़े - Lucknow News: रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा था हुक्का बार, मैनेजर और वेटर गिरफ्तार

महिपाल उस समय घर में आराम कर रहे थे, जबकि मां रामरानी ने झगड़ा बढ़ता देख बीच-बचाव की कोशिश की। लेकिन तभी विजय ने कुल्हाड़ी से हमला करने की कोशिश की, जिसे सहवाग ने रोकने की कोशिश की। इसी दौरान चाचा ने उसके सिर पर लाठी से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा।

इलाज के दौरान गई जान

परिजनों ने आनन-फानन में सहवाग को एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। लेकिन इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। उसकी मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।

मासूम कंधों पर थी पूरे घर की जिम्मेदारी

महिपाल मजदूरी के सिलसिले में अक्सर पंजाब और राजस्थान में रहते थे। साल 2018 में पत्नी रुक्मणि की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। तभी से सहवाग ने छोटी सी उम्र में घर की जिम्मेदारी संभाल ली थी। वह अपनी छोटी बहन कोमल और बुज़ुर्ग दादी की देखभाल करता था। पढ़ाई में तेज़ और जिम्मेदार सहवाग ही घर का सहारा था। उसके पिता ने बताया कि बेटे की पढ़ाई के लिए उन्होंने कभी कसर नहीं छोड़ी, चाहे खुद भूखा रहना पड़ा हो।

घटना के बाद से आरोपी चाचा फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि घटना की गहराई से जांच की जा रही है और जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.