- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- अमेठी
- Amethi News: रेलवे ट्रैक पर मिला युवती का शव, पिता ने युवक पर हत्या और शोषण का आरोप लगाया
Amethi News: रेलवे ट्रैक पर मिला युवती का शव, पिता ने युवक पर हत्या और शोषण का आरोप लगाया

अमेठी, उत्तर प्रदेश: अमेठी जिले के ताला रेलवे स्टेशन के पास स्थित लोहरता गांव के नजदीक शनिवार रात को एक युवती का क्षत-विक्षत शव रेलवे ट्रैक पर मिला। पुलिस ने रविवार को पुष्टि करते हुए बताया कि मृतका की पहचान संग्रामपुर थाना क्षेत्र के कंडोहिया मजरे सोनारी कला गांव निवासी 24 वर्षीय प्रियंका यादव के रूप में की गई है।
पिता के अनुसार, आरोपी युवक बीते आठ महीनों से उनकी बेटी को अपने साथ रखे हुए था। शनिवार दोपहर उसने प्रियंका को फोन कर बुलाया और उसी रात उसका शव रेलवे ट्रैक पर मिला। उन्होंने आशंका जताई कि युवती की हत्या उसी युवक ने की है, जो लंबे समय से उसका यौन शोषण कर रहा था।
अमेठी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रवि सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि परिवार द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।