Meerut News: लॉकेट पहनाने के बहाने पत्नी की आंखें बंद कराई और गला रेतकर कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

UP News | मेरठ। गंगानगर थाना क्षेत्र के अम्हेड़ा गांव में शनिवार को दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां एक युवक ने अपनी सात माह की गर्भवती पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। पत्नी के गले में लॉकेट पहनाने का बहाना कर पहले उसकी आंखें बंद कराईं और फिर चाकू व ब्लेड से गला रेत दिया। इतना ही नहीं, आरोपी ने 20 से ज्यादा वार किए, जिससे गर्भस्थ शिशु की भी मौत हो गई।

आरोपी पति रविशंकर ने घटना के बाद खुद ही पुलिस को कॉल कर जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मृतका की पहचान 26 वर्षीय सपना के रूप में हुई है, जिसकी शादी इसी वर्ष 23 जनवरी को रविशंकर से हुई थी। आरोपी गांव में ही किराना दुकान चलाता है।

यह भी पढ़े - Ballia News : बलिया पुलिस के हत्थे चढ़े ट्रैक्टर चोर, चार गिरफ्तार, चोरी का ट्रैक्टर व अवैध हथियार बरामद

सीओ सदर देहात शिवप्रताप सिंह ने बताया कि रविशंकर को पत्नी पर शक था और इसी कारण उसने हत्या की योजना बनाई। पांच दिन पहले सपना अपनी बड़ी बहन ममता के घर आई थी। शनिवार सुबह रविशंकर ने सपना को फोन कर घर बुलाया और फिर खुद साढ़े 11 बजे बहन के घर पहुंच गया।

इस दौरान सपना की बहन ममता बाहर काम कर रही थीं और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद नहीं थे। मौका पाकर रविशंकर ने घर का दरवाजा अंदर से बंद किया और सपना को पहली मंजिल पर ले जाकर वारदात को अंजाम दिया।

चीख-पुकार सुनकर सपना की बहन और आसपास के लोग घर के बाहर जमा हो गए, लेकिन दरवाजा बंद होने के कारण अंदर नहीं जा सके। कुछ ही देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी से दरवाजा खुलवाया। जब तक पुलिस अंदर पहुंची, सपना की मौत हो चुकी थी।

परिजनों ने दहेज हत्या का भी आरोप लगाया है। ममता और उनके पति मुन्ना ने बताया कि सपना बचपन से ही उनके साथ रह रही थी और उन्होंने ही उसकी परवरिश की थी। वारदात के बाद गांव में मातम का माहौल है, वहीं पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: गदहे को बचाने गया युवक बाढ़ के पानी में डूबा, परिवार में मचा कोहराम Ballia News: गदहे को बचाने गया युवक बाढ़ के पानी में डूबा, परिवार में मचा कोहराम
मझौवां, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के जगदेवा ढाही गांव निवासी लाल बहादुर धोबी (46) सोमवार को गंगा के बाढ़ के...
Ballia News: गंगा की लहरों ने मचाया कहर, मुहम्मदपुर में 24 मकान समाए नदी में, दर्जनों गांव बने टापू
Ballia News: शिक्षामित्र धर्मेंद्र राय के आकस्मिक निधन से शिक्षा जगत में शोक की लहर, परिवार में मचा कोहराम
Ballia Education News: बेलहरी में शुरू हुआ एफएलएन प्रशिक्षण, शिक्षकों को नए पैटर्न पर किया जा रहा दक्ष
Ballia: कजरी महोत्सव में गूंजे परंपरा के सुर, विलुप्त होती संस्कृति को बचाने का लिया संकल्प
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.