- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गाजीपुर
- Ghazipur News: मुख्तार अंसारी का छोटा बेटा उमर अंसारी गिरफ्तार, फर्जी हस्ताक्षर कर अदालत में याचिका
Ghazipur News: मुख्तार अंसारी का छोटा बेटा उमर अंसारी गिरफ्तार, फर्जी हस्ताक्षर कर अदालत में याचिका दायर करने का आरोप

Ghazipur News। माफिया से राजनेता बने मुख्तार अंसारी के परिवार पर एक बार फिर कानून का शिकंजा कस गया है। इस बार उनके छोटे बेटे उमर अंसारी को गिरफ्तार किया गया है। गाजीपुर पुलिस ने उमर को रविवार देर रात लखनऊ के दारुलशफा इलाके से हिरासत में लिया।
गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत मुख्तार अंसारी की संपत्ति को कुर्क किया गया था। इसी संपत्ति को छुड़ाने के लिए उमर अंसारी ने कोर्ट में याचिका दायर की, जिसमें फर्जी दस्तावेज और झूठे हस्ताक्षर का सहारा लिया गया।
पुलिस ने बताया कि इस पूरे मामले में सुनियोजित साजिश के तहत दस्तावेज तैयार किए गए। मामले के सामने आने के बाद उमर अंसारी के खिलाफ मोहम्मदाबाद थाना में धोखाधड़ी सहित कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया। पुलिस ने उमर को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस कार्रवाई को मुख्तार अंसारी के प्रभाव को कमजोर करने की दिशा में एक और अहम कदम माना जा रहा है।