- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News : बलिया पुलिस के हत्थे चढ़े ट्रैक्टर चोर, चार गिरफ्तार, चोरी का ट्रैक्टर व अवैध हथियार ब...
Ballia News : बलिया पुलिस के हत्थे चढ़े ट्रैक्टर चोर, चार गिरफ्तार, चोरी का ट्रैक्टर व अवैध हथियार बरामद

बलिया। फेफना थाना पुलिस को ट्रैक्टर चोरी के एक मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी गया ट्रैक्टर ट्रॉली सहित, वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और दो अवैध चाकू बरामद किए गए हैं।
चेकिंग के दौरान खुला राज
रोहित कुमार (निवासी: रेखहा, थाना रसड़ा)
मकरध्वज चौहान (निवासी: तद्दीपुर, थाना गड़वार)
के रूप में की और ट्रैक्टर चोरी में शामिल होने की बात कबूल की।
बिहार से जुड़े थे तार
इनकी निशानदेही पर कुछ देर बाद चोरी किया गया ट्रैक्टर लेकर आ रहे दो और अभियुक्त
आशीष चौहान
गोलू यादव (निवासी: बक्सर, बिहार)
को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
27 जुलाई को डूमरी प्लांट से की थी चोरी
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि 27 जुलाई की रात को डूमरी प्लांट से ट्रैक्टर चोरी किया गया था। पुलिस ने मौके से
चोरी गया ट्रैक्टर ट्रॉली,
एक मोटरसाइकिल,
और दो अवैध चाकू
बरामद किए हैं।
कानूनी कार्रवाई पूरी, बाइक भी सीज
पुलिस ने बरामद बाइक को मोटर वाहन अधिनियम (MV Act) के तहत सीज कर दिया है। सभी आरोपियों के खिलाफ आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेजा गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
बलिया पुलिस की यह कार्रवाई न केवल ट्रैक्टर चोरी के गिरोह पर करारा प्रहार है, बल्कि क्षेत्र में सुरक्षा और सतर्कता के मजबूत होते कदमों का भी संकेत देती है।