Ballia Flood Update: गंगा के बढ़ते जलस्तर से टापू बने दर्जनों गांव, बारिश ने बढ़ाई पीड़ा

मझौवां, बलिया। गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है और हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं। सोमवार सुबह गायघाट गेज पर जलस्तर 59.610 मीटर दर्ज किया गया, जो हाई फ्लड लेवल (60.390 मीटर) से अब केवल 78 सेंटीमीटर दूर है। नदी में प्रति घंटे एक सेंटीमीटर का बढ़ाव जारी है, जिससे टेंगरही से लेकर लक्ष्मणपुर तक एनएच-31 के दक्षिण बसे गांव टापू जैसे बन गए हैं।

बाढ़ का कहर इतना बढ़ गया है कि अनेक संपर्क मार्ग पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं, जिससे ग्रामीणों की आवाजाही ठप हो गई है। कई इलाकों में नावों की भी व्यवस्था नहीं हो सकी है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, लगातार हो रही बारिश ने हालात और भी बदतर बना दिए हैं—जैसे जख्मों पर नमक छिड़का जा रहा हो।

यह भी पढ़े - Flood in Ballia : बलिया में उग्र हुई गंगा, हाई लेवल की ओर बढ़ा जलस्तर, प्रशासन अलर्ट मोड में

नौरंगा गांव पर मंडरा रहा खतरा

राजस्व गांव नौरंगा और उसके टोले पुरव चक्की-नौरंगा पर गंगा की लहरें कहर बनकर टूट रही हैं। कटान और बाढ़ के डर से यहां के लोग बक्सर-कोइलवर तटबंध और पंचायत के ऊंचे स्थानों पर शरण लेने को मजबूर हो गए हैं।

रोजमर्रा की जिंदगी हुई अस्त-व्यस्त

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों के लिए सिर्फ गंतव्य तक पहुंचना ही नहीं, बल्कि रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करना भी बड़ी चुनौती बन गया है। भोजन, पानी, चिकित्सा और आवागमन जैसी बुनियादी आवश्यकताओं के लिए ग्रामीण बेहाल हैं।

प्रशासन की ओर से राहत व बचाव कार्य शुरू तो किए गए हैं, लेकिन हालात के मद्देनजर अभी भी ठोस इंतजाम की जरूरत महसूस की जा रही है। गंगा के लगातार बढ़ते जलस्तर ने चिंता और डर दोनों को बढ़ा दिया है।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: गदहे को बचाने गया युवक बाढ़ के पानी में डूबा, परिवार में मचा कोहराम Ballia News: गदहे को बचाने गया युवक बाढ़ के पानी में डूबा, परिवार में मचा कोहराम
मझौवां, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के जगदेवा ढाही गांव निवासी लाल बहादुर धोबी (46) सोमवार को गंगा के बाढ़ के...
Ballia News: गंगा की लहरों ने मचाया कहर, मुहम्मदपुर में 24 मकान समाए नदी में, दर्जनों गांव बने टापू
Ballia News: शिक्षामित्र धर्मेंद्र राय के आकस्मिक निधन से शिक्षा जगत में शोक की लहर, परिवार में मचा कोहराम
Ballia Education News: बेलहरी में शुरू हुआ एफएलएन प्रशिक्षण, शिक्षकों को नए पैटर्न पर किया जा रहा दक्ष
Ballia: कजरी महोत्सव में गूंजे परंपरा के सुर, विलुप्त होती संस्कृति को बचाने का लिया संकल्प
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.