- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia Flood Update: गंगा के बढ़ते जलस्तर से टापू बने दर्जनों गांव, बारिश ने बढ़ाई पीड़ा
Ballia Flood Update: गंगा के बढ़ते जलस्तर से टापू बने दर्जनों गांव, बारिश ने बढ़ाई पीड़ा

मझौवां, बलिया। गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है और हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं। सोमवार सुबह गायघाट गेज पर जलस्तर 59.610 मीटर दर्ज किया गया, जो हाई फ्लड लेवल (60.390 मीटर) से अब केवल 78 सेंटीमीटर दूर है। नदी में प्रति घंटे एक सेंटीमीटर का बढ़ाव जारी है, जिससे टेंगरही से लेकर लक्ष्मणपुर तक एनएच-31 के दक्षिण बसे गांव टापू जैसे बन गए हैं।
नौरंगा गांव पर मंडरा रहा खतरा
राजस्व गांव नौरंगा और उसके टोले पुरव चक्की-नौरंगा पर गंगा की लहरें कहर बनकर टूट रही हैं। कटान और बाढ़ के डर से यहां के लोग बक्सर-कोइलवर तटबंध और पंचायत के ऊंचे स्थानों पर शरण लेने को मजबूर हो गए हैं।
रोजमर्रा की जिंदगी हुई अस्त-व्यस्त
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों के लिए सिर्फ गंतव्य तक पहुंचना ही नहीं, बल्कि रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करना भी बड़ी चुनौती बन गया है। भोजन, पानी, चिकित्सा और आवागमन जैसी बुनियादी आवश्यकताओं के लिए ग्रामीण बेहाल हैं।
प्रशासन की ओर से राहत व बचाव कार्य शुरू तो किए गए हैं, लेकिन हालात के मद्देनजर अभी भी ठोस इंतजाम की जरूरत महसूस की जा रही है। गंगा के लगातार बढ़ते जलस्तर ने चिंता और डर दोनों को बढ़ा दिया है।