- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow News: बरसाती नाले में नहाना पड़ा भारी, दो चचेरे भाई उतरे पानी में, एक की डूबकर मौत
Lucknow News: बरसाती नाले में नहाना पड़ा भारी, दो चचेरे भाई उतरे पानी में, एक की डूबकर मौत

लखनऊ। बारिश के मौसम में की गई एक लापरवाही ने एक युवक की जान ले ली। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव में रविवार को दो चचेरे भाई बरसाती नाले में नहाने गए थे, जहां नहाते समय 18 वर्षीय रितेश रावत की डूबकर मौत हो गई। इस हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है।
नाले की गहराई का नहीं था अंदाजा
अंकित ने बचाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहा
रितेश को डूबता देख अंकित ने उसे बचाने की कोशिश की और शोर मचाया, लेकिन तब तक वह पानी में समा चुका था। जब तक गांव के लोग पहुंचे, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
पुलिस और ग्रामीणों ने किया शव का रेस्क्यू
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से शव की तलाश शुरू की गई और कड़ी मशक्कत के बाद रितेश का शव नाले से बाहर निकाला गया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़
हादसे की सूचना मिलते ही रितेश के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। बेटे की लाश देख मां और पिता बदहवास हो गए। उनकी चीख-पुकार सुनकर वहां मौजूद हर शख्स की आंखें भर आईं।
गांव में शोक की लहर फैल गई है, वहीं प्रशासन ने लोगों से बरसाती पानी वाले क्षेत्रों में सावधानी बरतने की अपील की है।