शहर में एक बार फिर सेक्स रैकेट का खुलासा होने से मचा हड़कंप

मऊ: नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भीटी के हनुमान नगर में पुलिस ने एक मकान में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस जब मकान के अंदर गई तो वहाँ का दृश्य देखकर हैरान रह गई।

  • जनपद में आए दिन हो रहा है सेक्स रैकेट का खुलासा

मऊ: नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भीटी के हनुमान नगर में पुलिस ने एक मकान में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस जब मकान के अंदर गई तो वहाँ का दृश्य देखकर हैरान रह गई। मकान के अंदर कई जोड़े संदिग्ध अवस्था में मिले, इसके बाद पुलिस ने इन लोगों को हिरासत में लेकर के पूरे मकान की तलाशी ली। मकान की तलाशी के दौरान अंदर से कई संदिग्ध वस्तुएं पाई गई जिन्हें पुलिस जब्त कर थाने ले गई। भीटी के एक मकान में छापेमारी के बाद पुलिस ने जिस तरीके से सेक्स रैकेट का खुलासा किया है वह नगर में पूरे चर्चे का केंद्र बन गया है।

आसपास के लोगों का कहना है कि यहां पर सामान्य आबादी है और यहां पर मकान मालिक के सह पर जिस तरह का धंधा हो रही है वह कहीं ना कहीं बहुत गंदा है। वहीं गौर करने वाली बात यह है कि दो सप्ताह पूर्व पुलिस ने शहर के रोडवेज स्थित एक होटल में छापेमारी की थी। जहां पर सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ था। कई जोड़े पुलिस ने हिरासत में लेकर के थाने ले गई थी। उसके पहले भी पुलिस ने शहर में सेक्स रैकेट का खुलासा किया था। शहर में छापेमारी के बाद पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का खुलासा किया जिससे पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है।

सेक्स रैकेट के मामले में क्षेत्राधिकारी नगर धनंजय मिश्रा ने बताया कि शहर के हनुमान नगर भीटी में एक व्यक्ति के मकान में कुल 5 लोग पकड़े गए हैं। जिसमें 3 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल है। अभी तक जो प्राथमिक जानकारी प्राप्त हुई है उसमें हरिनंदन नाम का व्यक्ति अपने घर पर बुलाकर फैसिलिटेट कर रहे थे। उन्होंने आगे बताया कि महिलाओं और पुरुषों को बुलाकर देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा था। वहां पुलिस की छापेमारी के दौरान बहुत सारी आपत्तिजनक चीजें भी मिली है। सभी को कोतवाली पुलिस पकड़ कर लाई है और वहां से बरामद आपत्तिजनक चीजों को जप्त कर लिया गया है। इस संबंध में पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।

खबरें और भी हैं

Latest News

UP IAS Transfer: योगी सरकार ने 46 आईएएस अधिकारियों का किया तबादला, बलरामपुर और कौशांबी के DM बदले, पूरी लिस्ट जारी UP IAS Transfer: योगी सरकार ने 46 आईएएस अधिकारियों का किया तबादला, बलरामपुर और कौशांबी के DM बदले, पूरी लिस्ट जारी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दीपावली बाद एक बार फिर से योगी सरकार ने मंगलवार को बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों...
देवरिया में पारिवारिक विवाद में हमला: भाई ने धारदार हथियार से भाई और भतीजियों को किया घायल, मामला दर्ज
कन्नौज में मुठभेड़ के बाद छात्रा के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
बलिया में युवक ने फांसी लगाकर दी जान: पत्नी के मायके से न लौटने पर उठाया कदम
सोनी सब के शो ‘गाथा शिव परिवार की- गणेश कार्तिकेय’ में भगवान कार्तिकेय की भूमिका को जीवंत करने के लिए सुभान खान ने ली कठोर कलारीपयट्टू की ट्रेनिंग
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.