शहर में एक बार फिर सेक्स रैकेट का खुलासा होने से मचा हड़कंप

मऊ: नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भीटी के हनुमान नगर में पुलिस ने एक मकान में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस जब मकान के अंदर गई तो वहाँ का दृश्य देखकर हैरान रह गई।

  • जनपद में आए दिन हो रहा है सेक्स रैकेट का खुलासा

मऊ: नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भीटी के हनुमान नगर में पुलिस ने एक मकान में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस जब मकान के अंदर गई तो वहाँ का दृश्य देखकर हैरान रह गई। मकान के अंदर कई जोड़े संदिग्ध अवस्था में मिले, इसके बाद पुलिस ने इन लोगों को हिरासत में लेकर के पूरे मकान की तलाशी ली। मकान की तलाशी के दौरान अंदर से कई संदिग्ध वस्तुएं पाई गई जिन्हें पुलिस जब्त कर थाने ले गई। भीटी के एक मकान में छापेमारी के बाद पुलिस ने जिस तरीके से सेक्स रैकेट का खुलासा किया है वह नगर में पूरे चर्चे का केंद्र बन गया है।

आसपास के लोगों का कहना है कि यहां पर सामान्य आबादी है और यहां पर मकान मालिक के सह पर जिस तरह का धंधा हो रही है वह कहीं ना कहीं बहुत गंदा है। वहीं गौर करने वाली बात यह है कि दो सप्ताह पूर्व पुलिस ने शहर के रोडवेज स्थित एक होटल में छापेमारी की थी। जहां पर सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ था। कई जोड़े पुलिस ने हिरासत में लेकर के थाने ले गई थी। उसके पहले भी पुलिस ने शहर में सेक्स रैकेट का खुलासा किया था। शहर में छापेमारी के बाद पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का खुलासा किया जिससे पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है।

यह भी पढ़े - गिरफ्तारी वारंट लेकर मऊ पहुंची बलिया पुलिस पर हमला, दो दरोगा समेत कई पुलिसकर्मी घायल

सेक्स रैकेट के मामले में क्षेत्राधिकारी नगर धनंजय मिश्रा ने बताया कि शहर के हनुमान नगर भीटी में एक व्यक्ति के मकान में कुल 5 लोग पकड़े गए हैं। जिसमें 3 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल है। अभी तक जो प्राथमिक जानकारी प्राप्त हुई है उसमें हरिनंदन नाम का व्यक्ति अपने घर पर बुलाकर फैसिलिटेट कर रहे थे। उन्होंने आगे बताया कि महिलाओं और पुरुषों को बुलाकर देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा था। वहां पुलिस की छापेमारी के दौरान बहुत सारी आपत्तिजनक चीजें भी मिली है। सभी को कोतवाली पुलिस पकड़ कर लाई है और वहां से बरामद आपत्तिजनक चीजों को जप्त कर लिया गया है। इस संबंध में पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।

खबरें और भी हैं

Latest News

न्यूटेशन में लापरवाही पर बलिया डीएम का सख्त एक्शन, एसएलओ कार्यालय के सभी कर्मचारियों का वेतन रोकने का आदेश न्यूटेशन में लापरवाही पर बलिया डीएम का सख्त एक्शन, एसएलओ कार्यालय के सभी कर्मचारियों का वेतन रोकने का आदेश
बलिया। ग्रीनफील्ड परियोजना और राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े कार्यों में ढिलाई पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कड़ा रुख अपनाया...
‘अंधा युग’ के मंचन से संकल्प रंगोत्सव का भव्य आगाज़, बलिया के रंगमंच को मिली नई पहचान
बलिया में 85 लाख की धोखाधड़ी का आरोप, मां-बेटे समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इंसानियत अभी ज़िंदा है: बीएसए बने सहारा, आजमगढ़ से मुस्कुराते हुए घर लौटा बलिया का मुकेश
“मेरा बॉयफ्रेंड सिर्फ मेरा है…”— बीच सड़क पर छात्राओं में भिड़ंत, बेल्ट से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा; VIDEO वायरल
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.