- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- मऊ
- Mau News: मऊ में भीषण सड़क हादसा, मामा के घर से लौट रहे युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर म...
Mau News: मऊ में भीषण सड़क हादसा, मामा के घर से लौट रहे युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर मौत

मऊ। कोपागंज थाना क्षेत्र के शहरोज स्थित फोरलेन पर बुधवार देर रात एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार में मातम छा गया।
सीसीटीवी के जरिए जांच जारी
मुंबई में करता था काम, एक सप्ताह पहले लौटा था घर
मृतक की पहचान रवि यादव (26) पुत्र चंद्रजीत यादव के रूप में हुई है। वह मुंबई में एक निजी कंपनी में कार्यरत था और एक सप्ताह पहले ही अपने घर आया था। बुधवार को वह अपने मामा के घर, फतनपुर (कोपागंज) गया था। रात 11 बजे वापस लौटते समय शहरोज के पास हादसा हो गया।
हेलमेट न होने से सिर में आई गंभीर चोट
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रवि ने हेलमेट नहीं पहना था, जिससे गिरते ही सिर में गंभीर चोट लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
तीन साल पहले हुई थी शादी, एक साल की बेटी हुई अनाथ
रवि तीन भाइयों और एक बहन में दूसरे नंबर पर था। तीन साल पहले उसकी शादी हुई थी, जिससे उसकी एक साल की बेटी भी है। हादसे की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।