- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गौतम बुद्ध नगर
- कक्षा 3 के छात्र ने शिक्षिका पर पिटाई का आरोप लगाया, स्कूल ने बताया बारिश में गिरने की बात; वीडियो स...
कक्षा 3 के छात्र ने शिक्षिका पर पिटाई का आरोप लगाया, स्कूल ने बताया बारिश में गिरने की बात; वीडियो से उठे सवाल

गौतमबुद्धनगर : सेक्टर-45 स्थित कांशीराम आवासीय परिसर में संचालित प्राथमिक विद्यालय एक बार फिर विवादों में आ गया है। इस बार कक्षा तीन के एक छात्र ने स्कूल की शिक्षिका पर डंडे से पिटाई कर हाथ तोड़ने का गंभीर आरोप लगाया है। बच्चे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह साफ कहता दिख रहा है— "मैडम ने डंडे से मारा है।" वीडियो में बच्चे के हाथ पर पट्टी और सूजन भी नजर आ रही है।
स्कूल ने खारिज किए आरोप, कहा— बारिश में गिरा था बच्चा
बच्चों से सफाई कराए जाने का वीडियो भी वायरल
विवाद यहीं नहीं रुका। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें स्कूल के छात्र झाड़ू लगाते और परिसर में साफ-सफाई करते दिखाई दे रहे हैं। कुछ बच्चे हाथ में झाड़ू लिए हुए हैं, तो कुछ अन्य सफाई में व्यस्त नजर आते हैं।
शिक्षा विभाग ने ली घटना की गंभीरता से संज्ञान
अतिरिक्त बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र भूषण ने कहा कि वायरल वीडियो की पुष्टि की जा चुकी है और यह चोटपुर प्राथमिक विद्यालय का ही है। मामले को गंभीर मानते हुए विद्यालय से लिखित स्पष्टीकरण मांगा गया है। शिक्षा विभाग ने जांच कमेटी गठित कर दी है और जल्द रिपोर्ट तलब की गई है।
स्थानीयों के आरोप— बच्चों से कराया जा रहा गैर-शैक्षणिक कार्य
स्थानीय निवासियों ने विभाग को भेजी गई शिकायत में कहा है कि विद्यालय में बच्चों से नियमित रूप से झाड़ू लगवाने, बर्तन धुलवाने और मिड-डे मील परोसवाने जैसे काम कराए जाते हैं। अभिभावकों ने पहले भी कई बार आपत्ति जताई थी, लेकिन स्कूल स्टाफ की कार्यशैली में कोई बदलाव नहीं आया। इसी कारण बुधवार को किसी ने छिपकर वीडियो बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजा।
फिलहाल शिक्षा विभाग की जांच जारी है और सभी की निगाहें अब इस रिपोर्ट पर टिकी हैं।