Rajasthan News: सरकारी नौकरी लगते ही पत्नी ने तोड़ा रिश्ता, पति बोला, मैंने मजदूरी कर पढ़ाया, अब साथ छोड़ दिया

राजस्थान, भरतपुर: भरतपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति अपनी पत्नी की शिकायत लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचा। आरोप है कि पत्नी को मजदूरी कर पढ़ाया, बीएसटीसी कराई, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई और जब वह सरकारी स्कूल में शिक्षक बन गई, तो उसने पति को ठुकरा दिया।

मामला भुसावर तहसील के सलेमपुर खुर्द गांव का है। यहां के रहने वाले अनूप कुमार ने बताया कि 14 नवंबर 2021 को उसकी शादी पास के नगला हवेली गांव की पंकज कुमारी से हुई थी। शादी के बाद पत्नी ने सरकारी नौकरी पाने की इच्छा जताई। अनूप ने दिन-रात मजदूरी कर पत्नी के सपनों को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

यह भी पढ़े - अग्निकांड: दीवार तोड़कर बचाई गई तीन परिवारों की जान, जलकर खाक हुए जेवर व नकदी

अनूप ने बताया कि उसने पंकज को शहर में किराए के कमरे में रखकर कोचिंग करवाई, उसकी पढ़ाई और जरूरतों का पूरा खर्च खुद उठाया। पंकज ने बीएसटीसी 2021 में की और राज्य सरकार की प्रथम स्तर शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 में सफलता पाई। इसके बाद उसे सरकारी स्कूल में अध्यापक नियुक्ति मिल गई।

लेकिन नौकरी लगने के बाद बदला बर्ताव

अनूप का आरोप है कि जैसे ही पंकज की सरकारी नौकरी लगी, उसका व्यवहार पूरी तरह बदल गया। वह घर में सास-ससुर से अनबन करने लगी और अंततः मई 2025 में उसने पति के साथ रहने से इंकार कर दिया। अब वह अपने मायके में रह रही है और ससुराल लौटने को तैयार नहीं।

अनूप के पिता मोतीलाल ने भी आरोप लगाया कि बहू की पढ़ाई के लिए उन्होंने अपनी फसलें तक बेच दीं। पूरा परिवार दिन-रात मेहनत कर उसकी मदद करता रहा, लेकिन अब जब वह आत्मनिर्भर हो गई है, तो परिवार को छोड़ दिया।

पीड़ित पति अनूप कुमार अब जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहा है। उसका कहना है कि उसकी मेहनत और त्याग का ये सिला नहीं होना चाहिए। वह चाहता है कि उसकी पत्नी अपने वैवाहिक दायित्वों का निर्वहन करे और उसके साथ वापस घर आए।

खबरें और भी हैं

Latest News

राज्यसभा में हंगामा : टोल जाम, सर्वाइकल कैंसर और धरोहर स्थलों की बदहाली को लेकर सांसदों ने सरकार को घेरा राज्यसभा में हंगामा : टोल जाम, सर्वाइकल कैंसर और धरोहर स्थलों की बदहाली को लेकर सांसदों ने सरकार को घेरा
नई दिल्ली। टोल प्लाजा पर जाम, सर्वाइकल कैंसर, यूनेस्को धरोहर स्थलों में बुनियादी सुविधाओं की कमी सहित विभिन्न मुद्दे शून्यकाल...
संसद में वंदे मातरम् पर चर्चा : अनुराग ठाकुर बोले, हमें वंदे मातरम् से ‘एनर्जी’ मिलती है, जबकि कांग्रेस को इससे ‘एलर्जी’ होती है
‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप’ : दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए द्वारका में अवैध रूप से रह रहे 130 विदेशियों को किया डिपोर्ट
संसद में वंदे मातरम् पर चर्चा : राजनाथ सिंह बोले, राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत हैं मां भारती की दो आंखें और दो किलकारियां
गोवा अग्निकांड : नाइट क्लब के मालिक भारत से फरार, जानें किस देश में ली शरण
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.