- Hindi News
- भारत
- Rajasthan News: सरकारी नौकरी लगते ही पत्नी ने तोड़ा रिश्ता, पति बोला, मैंने मजदूरी कर पढ़ाया, अब साथ...
Rajasthan News: सरकारी नौकरी लगते ही पत्नी ने तोड़ा रिश्ता, पति बोला, मैंने मजदूरी कर पढ़ाया, अब साथ छोड़ दिया

राजस्थान, भरतपुर: भरतपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति अपनी पत्नी की शिकायत लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचा। आरोप है कि पत्नी को मजदूरी कर पढ़ाया, बीएसटीसी कराई, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई और जब वह सरकारी स्कूल में शिक्षक बन गई, तो उसने पति को ठुकरा दिया।
अनूप ने बताया कि उसने पंकज को शहर में किराए के कमरे में रखकर कोचिंग करवाई, उसकी पढ़ाई और जरूरतों का पूरा खर्च खुद उठाया। पंकज ने बीएसटीसी 2021 में की और राज्य सरकार की प्रथम स्तर शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 में सफलता पाई। इसके बाद उसे सरकारी स्कूल में अध्यापक नियुक्ति मिल गई।
लेकिन नौकरी लगने के बाद बदला बर्ताव
अनूप का आरोप है कि जैसे ही पंकज की सरकारी नौकरी लगी, उसका व्यवहार पूरी तरह बदल गया। वह घर में सास-ससुर से अनबन करने लगी और अंततः मई 2025 में उसने पति के साथ रहने से इंकार कर दिया। अब वह अपने मायके में रह रही है और ससुराल लौटने को तैयार नहीं।
अनूप के पिता मोतीलाल ने भी आरोप लगाया कि बहू की पढ़ाई के लिए उन्होंने अपनी फसलें तक बेच दीं। पूरा परिवार दिन-रात मेहनत कर उसकी मदद करता रहा, लेकिन अब जब वह आत्मनिर्भर हो गई है, तो परिवार को छोड़ दिया।
पीड़ित पति अनूप कुमार अब जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहा है। उसका कहना है कि उसकी मेहनत और त्याग का ये सिला नहीं होना चाहिए। वह चाहता है कि उसकी पत्नी अपने वैवाहिक दायित्वों का निर्वहन करे और उसके साथ वापस घर आए।