एमटीसीएस में हरियाली तीज और सावन महोत्सव की धूम रंग-बिरंगे परिधानों, सांस्कृतिक झांकियों और नृत्य ने मोहा मन

मझौवां, बलिया : मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल, पचरुखिया में हरियाली तीज और सावन महोत्सव का रंगारंग आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रांगण में उल्लास और उमंग का माहौल देखने को मिला। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देवी-देवताओं के वेश में आकर्षक झांकियां प्रस्तुत कर सबका मन जीत लिया।

छात्राओं इशिका, कुमारी लक्ष्मी, हर्षिता यादव, अंशिका यादव आदि ने सावन थीम पर आधारित गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा। शिव-पार्वती के रूप में सिवंशिका केशरी और आंस सिंह ने जीवंत प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय बना दिया।

यह भी पढ़े - Ballia News: बलिया में युवक की हत्या, पत्नी और प्रेमी पर हत्या का संदेह, जांच में जुटी पुलिस

screenshot_2025-08-06-22-34-59-29_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpg

कार्यक्रम के दौरान हरियाली तीज की परंपरा को निभाते हुए बच्चों और अभिभावकों को मेहंदी लगाई गई, जिससे बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला।

इस आयोजन को सफल बनाने में शिक्षिकाएं मुन्नी सिंह, नेहा सिंह, मुस्कान सिंह, रुचि पांडेय, नैना पांडेय, आशा पांडेय, रिंकू, प्रियंका पांडेय और सरिता सिंह पूरे जोश और समर्पण के साथ लगी रहीं।

screenshot_2025-08-06-22-34-43-01_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpg

प्रधानाचार्य कुसुम लता सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों को भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जोड़ने का माध्यम हैं।

चेयरमैन स्वामी रविशंकर जी ने कहा कि एमटीसीएस का उद्देश्य केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता ही नहीं, बल्कि बच्चों में सांस्कृतिक जागरूकता और मूल्यों का भी विकास करना है।

प्रबंध निदेशक प्रेम किशोर ने समस्त सहयोगियों और अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय आगे भी ऐसे आयोजन करता रहेगा, जिससे छात्र अपनी जड़ों से जुड़े रहें।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.