Jharkhand News: प्रेमी के साथ मिलकर नवविवाहिता ने की पति की हत्या, शादी के 40 दिन बाद रची खौफनाक साजिश

पलामू (झारखंड) : पलामू जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक नवविवाहित महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी। महज 40 दिन पहले शादी के बंधन में बंधी मुस्कान खातून ने अपने प्रेमी समीर शाह के साथ मिलकर यह खौफनाक साजिश रची और पति को मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस के अनुसार, घटना नावा बाजार थाना क्षेत्र के कंडा घाटी की है, जहां 31 जुलाई को सरफराज खान नामक युवक की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गई। शव को जंगल में पत्तों से ढंक दिया गया था ताकि कोई उसे जल्दी न देख सके। मृतक लातेहार जिले के दही गांव का निवासी था।

पलामू की एसपी रेशमा रमेशन ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हत्या की योजना खुद मृतक की पत्नी मुस्कान ने बनाई थी। मुस्कान की शादी 22 जून को सरफराज खान से हुई थी, लेकिन शादी के बाद दोनों साथ नहीं रह रहे थे। मुस्कान का एक साल से समीर शाह नामक युवक से प्रेम संबंध चल रहा था, जिसकी शुरुआत दोनों की मुलाकात के साथ नावा बाजार स्थित इंटर कॉलेज में पढ़ाई के दौरान हुई थी।

परिजनों ने सामाजिक कारणों से मुस्कान की शादी समीर से न कराकर सरफराज से कर दी थी। लेकिन मुस्कान अपने प्रेमी को भूल नहीं पाई और शादी के कुछ ही दिनों बाद पति को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। 31 जुलाई को मुस्कान ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सरफराज को जंगल में बुलाया और वहां पत्थरों से कुचलकर उसकी हत्या कर दी।

हत्या के बाद मुस्कान को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में उसने अपने जुर्म को कबूल कर लिया है। पुलिस अब उसके प्रेमी समीर शाह की तलाश में जुटी हुई है।

इस दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। एक तरफ यह मामला वैवाहिक रिश्तों की नींव पर सवाल खड़ा करता है, तो दूसरी तरफ सामाजिक बंधनों और युवा पीढ़ी के फैसलों के बीच टकराव को भी उजागर करता है।

खबरें और भी हैं

Latest News

राज्यसभा में हंगामा : टोल जाम, सर्वाइकल कैंसर और धरोहर स्थलों की बदहाली को लेकर सांसदों ने सरकार को घेरा राज्यसभा में हंगामा : टोल जाम, सर्वाइकल कैंसर और धरोहर स्थलों की बदहाली को लेकर सांसदों ने सरकार को घेरा
नई दिल्ली। टोल प्लाजा पर जाम, सर्वाइकल कैंसर, यूनेस्को धरोहर स्थलों में बुनियादी सुविधाओं की कमी सहित विभिन्न मुद्दे शून्यकाल...
संसद में वंदे मातरम् पर चर्चा : अनुराग ठाकुर बोले, हमें वंदे मातरम् से ‘एनर्जी’ मिलती है, जबकि कांग्रेस को इससे ‘एलर्जी’ होती है
‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप’ : दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए द्वारका में अवैध रूप से रह रहे 130 विदेशियों को किया डिपोर्ट
संसद में वंदे मातरम् पर चर्चा : राजनाथ सिंह बोले, राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत हैं मां भारती की दो आंखें और दो किलकारियां
गोवा अग्निकांड : नाइट क्लब के मालिक भारत से फरार, जानें किस देश में ली शरण
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.