Badaun News: बरसात में करंट बना खतरा, बिजली विभाग ने जारी की सुरक्षा एडवाइजरी

बदायूं : लगातार हो रही बारिश से जिले में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। कई इलाकों में बिजली गुल है तो कुछ जगहों पर करंट लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसे में विद्युत विभाग ने लोगों की सुरक्षा के लिए एडवाइजरी जारी की है और बरसात के मौसम में सतर्क रहने की अपील की है।

बरसात में न बरतें लापरवाही

अधीक्षक अभियंता ने शासन के निर्देश पर एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि बारिश के दौरान बिजली से जुड़े उपकरणों और संरचनाओं से सावधानी बरतना जरूरी है। उन्होंने कहा कि बिजली के खंभों को छूने से बचें और इनके पास जानवरों को भी न बांधें। बिजली की लाइन के नीचे कोई आयोजन न करें और निर्माण कार्य भी लाइन से सुरक्षित दूरी बनाकर ही कराएं। खेत में बिजली के खंभे हों तो जुताई करते समय उचित दूरी जरूर बनाए रखें।

यह भी पढ़े - Ballia News: शिक्षामित्र धर्मेंद्र राय के आकस्मिक निधन से शिक्षा जगत में शोक की लहर, परिवार में मचा कोहराम

स्पार्किंग और जलभराव से रहें सावधान

अगर किसी खंभे पर स्पार्किंग हो या उसके पास जलभराव हो, तो उस मार्ग से बचें और तुरंत फीडर इंचार्ज, जेई या संबंधित सब स्टेशन को सूचना दें। पानी में करंट फैलने की आशंका बनी रहती है, जिससे जान का खतरा हो सकता है।

इन बातों का रखें विशेष ध्यान

  • बिजली का तार अगर पेड़ से सटा हो तो पेड़ पर न चढ़ें।
  • ट्रांसफार्मर, बिजली लाइन, बांस या अन्य वस्तुओं पर तार या कुंडी न डालें।
  • हाई वोल्टेज लाइन के संपर्क में आने से गंभीर हादसे हो सकते हैं।
  • बड़े वाहनों की छत पर बैठकर यात्रा न करें।
  • यदि बिजली की लाइन ढीली होकर नीचे झूल रही हो तो तुरंत सूचना दें।
  • खंभों को चाहरदीवारी में न लगवाएं और बिजली उपकरण अच्छी गुणवत्ता के ही इस्तेमाल करें।

घर के भीतर भी रखें पूरी सावधानी

घर की बिजली फिटिंग में अर्थिंग जरूर कराएं और सभी उपकरणों को अर्थिंग से जोड़ें। स्विच, एमसीबी और ईएलसीबी उच्च गुणवत्ता के लगवाएं। बिना जानकारी के किसी उपकरण को छूने या खोलने की गलती न करें।

अगर करंट लगे तो क्या करें?

यदि किसी व्यक्ति को करंट लग जाए, तो उसे लकड़ी की छड़ी या रबर/प्लास्टिक से बनी सुरक्षित चीज से छुड़ाने की कोशिश करें—लेकिन खुद भीगने या धातु से बने जूतों का इस्तेमाल न करें। घर में करंट लगे तो सबसे पहले मेन स्विच बंद करें और पीड़ित को तुरंत डॉक्टर के पास ले जाएं।

बिजली विभाग की अपील

बिजली विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि वे बरसात के मौसम में बिजली संबंधी किसी भी लापरवाही से बचें और किसी भी खतरे की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें ताकि समय पर कार्रवाई हो सके और दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.