- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: बलिया में वेतन में देरी पर भड़का प्राथमिक शिक्षक संघ, चेताया.. न हुआ समाधान तो करेंगे ब...
Ballia News: बलिया में वेतन में देरी पर भड़का प्राथमिक शिक्षक संघ, चेताया.. न हुआ समाधान तो करेंगे बहिष्कार

बलिया : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने जनपद में शिक्षकों के वेतन भुगतान में लगातार हो रही देरी पर कड़ा रुख अपनाते हुए इसे गंभीर समस्या बताया है। संघ ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि जल्द वेतन भुगतान नहीं हुआ और इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया, तो वे विभागीय कार्यों और प्रशिक्षण कार्यक्रमों का बहिष्कार करेंगे।
जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने कहा कि हर माह वेतन भुगतान में हो रही अनावश्यक देरी से शिक्षकों को निजी और पारिवारिक स्तर पर भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ईएमआई समय से न चुकाने पर उन्हें जुर्माना भरना पड़ता है, वहीं बाहर पढ़ रहे बच्चों की फीस और खर्च भेजने में भी परेशानी होती है।
ज्ञापन सौंपने वालों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय मिश्र, बेरुआरबारी अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह, सोहांव अध्यक्ष तुषार कान्त राय, गड़वार अध्यक्ष अनिल पाण्डेय, हनुमानगंज अध्यक्ष अजय सिंह, मंत्री शक्ति कुमार मिश्र, गड़वार मंत्री टुनटुन प्रसाद, सुनील तिवारी और जिलामंत्री डॉ. राजेश पाण्डेय प्रमुख रूप से शामिल रहे।
सभी पदाधिकारियों ने अपर जिलाधिकारी को जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में ज्ञापन सौंपा और समस्या के शीघ्र निस्तारण की मांग की।
संघ ने चेताया कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो मजबूरन आंदोलनात्मक कदम उठाने होंगे। पत्र की प्रतिलिपि महानिदेशक, प्रांतीय शिक्षक संघ के पदाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी भेजी गई है।