इनरव्हील क्लब वृन्दावन डायमंड अवार्ड से सम्मानित, कानपुर में आयोजित हुई डिस्ट्रिक्ट अवार्ड सेरेमनी उत्तरायण

मथुरा। कानपुर में आयोजित डिस्ट्रिक्ट अवार्ड सेरेमनी उत्तरायण में इनरव्हील क्लब वृंदावन को डायमंड अवार्ड से सम्मानित किया गया।

मथुरा। कानपुर में आयोजित डिस्ट्रिक्ट अवार्ड सेरेमनी उत्तरायण में इनरव्हील क्लब वृंदावन को डायमंड अवार्ड से सम्मानित किया गया। समाजसेवा को समर्पित महिलाओं की प्रतिष्ठित संस्था इनरव्हील क्लब वृन्दावन को कानपुर में आयोजित डिस्ट्रिक्ट एवार्ड सेरेमनी उत्तरायण में समाज सेवा के लिए किए गए विभिन्न कार्यो के लिए सम्मान पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इनरव्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन रेनू अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में क्लब अध्यक्ष नीलम गोस्वामी को डायमंड क्लब अवार्ड से सम्मानित किया।साथ ही सीजीआर मन्जू पारीक को राजपूती पोशाक में रेम्प वाक में प्रथम और सीजीआर के रूप में विभिन्न क्लबों के साथ बेहतर तालमेल बनाए रखने के लिए सम्मानित किया गया। वहीं वर्षा शर्मा को बेस्ट एडिटर एवं सोनिया पीहू दास को बेस्ट आई एसओ के साथ-साथ विभिन्न कार्य करने के लिए सम्मानित किया।

वृन्दावन क्लब को कई प्रशस्ति पत्र पुरस्कार के रूप में देते हुए क्लब की सदस्य मेंबरों को मंच पर सम्मानित किया गया। कानपुर में आयोजित इस भव्य समारोह में क्लब अध्यक्ष नीलम गोस्वामी, सीजीआर मंजू पारीक, एडिटर वर्षा शर्मा, सोनिया पीहू दास आदि उपस्थित रहीं।

बधाई देते हुए क्लब की चार्टर प्रेसीडेंट मधु खण्डेलवाल, अंजलि गोस्वामी, डा.ललिता भरतिया, ममता शर्मा, बीना यादव, विनीता द्विवेदी, गुन्जन चौधरी, अनुपमा चैधरी, साधना शर्मा, अंशु वार्ष्णेय, सुलेखा बंसल, नीधि, पारुल, डौली, श्रृष्टि शर्मा, डा.श्रुति, पूनम, सत्यवती, अन्जली, सपना, चंचल, लक्ष्मी चैधरी सहित सभी क्लब सदस्यों ने क्लब को मिले सम्मान पर खुशी व्यक्त करते हुए नए सत्र में पूरे उत्साह से कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया है ।

खबरें और भी हैं

Latest News

आस्था और इंजीनियरिंग का संगम: उमिया धाम में अदाणी सीमेंट ने रचा सबसे बड़े राफ्ट फाउंडेशन का विश्व रिकॉर्ड आस्था और इंजीनियरिंग का संगम: उमिया धाम में अदाणी सीमेंट ने रचा सबसे बड़े राफ्ट फाउंडेशन का विश्व रिकॉर्ड
अदाणी कंक्रीट ने 54 घंटों में मेगा राफ्ट पोर सफलतापूर्वक पूरा किया और धार्मिक संरचना के लिए सबसे बड़े राफ्ट...
पूरे देश में हुए अध्ययन से यह साबित होता है कि चिलरन फुल, केवल 90 दिनों में बच्चों का तेज़ी से विकास करता है
मऊ के फ़त्तहपुर सीएचसी पर अवैध वसूली के आरोप, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने दी आंदोलन की चेतावनी
UP IPS Transfer: यूपी में 16 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, 10 जिलों के कप्तान बदले
Varanasi News: पीड़ित दरोगा की पत्नी बोलीं- हमें न्याय चाहिए, अंतरात्मा को गहरी चोट लगी है
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.