- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- बाराबंकी में युवक की गोली मार की हत्या
बाराबंकी में युवक की गोली मार की हत्या

लखनऊ । यूपी के बाराबंकी जिले के बदोसराय थाना क्षेत्र के ग्राम मुरई मजरे मधनापुर का रहने वाले अरविंद कुमार (36) की शुक्रवार की देर रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई। शनिवार की सुबह सूचना पर पुलिस अधीक्षक कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का मौका मुआयना कर जांच पड़ताल की। वहीं मौत पर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
परिजनों को सुबह हुई इसकी जानकारी
पत्नी बच्चों का रो-रोकर हाल बेहाल
परिजनों ने मुकामी थाने की पुलिस को सूचित किया तत्काल थानाध्यक्ष बदोसराय सन्तोष कुमार फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। पुलिस उपाधीक्षक रामनगर आलोक पाठक, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह फोरेंसिक टीम मौके पर पंहुच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने भाई वीरेन्द्र की लाइसेंसी रायफल को कब्जे में ले लिया है। अरविंद वर्मा विवाहित था। सूचना पर पहुंची पत्नी बच्चों का रो-रोकर हाल बेहाल है।
वहीं, गांव के लोगों का कहना है कि अरविंद बहुत ही सीधा एंव सरल स्वाभाव का था जो कि सिरौली गौसपुर ब्लॉक में सफाई कर्मी ग्राम मरकामऊ में तैनात था। उसकी किसी से रंजिश नहीं थी। फोरेंसिक जांच के बाद पुलिस ने पंचायत नामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय पर भिजवा दिया।