Yogi Cabinet Expansion: 24 घंटे में हो सकता योगी कैबिनेट का विस्तार, देखिए संभावित मंत्रियों की लिस्ट

Lucknow News : यूपी में शनिवार को योगी कैबिनेट का विस्तार हो सकता है। इसी बीच सीएम योगी अचानक राज्यपाल से मुलाकात करने के लिए राजभवन पहुंचे है। सूत्रों की मानें तो ओम प्रकाश राजभर समेत के साथ पांच विधायक शनिवार को मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

उत्तर प्रदेश साकार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पिछले कई दिनों से अटकलें लगायी जा रही थी। गुरूवार को ही ओम प्रकाश राजभर का बयान आया था कि जा तक राजपाट नहीं मिलेगा तब तक होली नहीं खेलूंगा। गुरुवार को सीएम योगी दिल्ली में थे।वहां से लौटकर उन्होंने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात किया। जानकारी के मुताबिक मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर चर्चा हुई।   

यह भी पढ़े - Lucknow News: सीओ पर इंस्पेक्टर के बेटे से मारपीट और अगवा करने का आरोप, पीड़ित की मां ने दी तहरीर

ये भी बनाए जा सकते हैं मंत्री 

मंत्री बनाने पर जिन नामों की चर्चा है उनमें ओम प्रकाश राजभर, दारा सिंह चौहान, RLD से प्रदीप चौधरी और चंदन चौधरी, राजपाल बालियान, आकाश सक्सेना का नाम शामिल है।

भाषा इनपुट के साथ 

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.