UP Weather Update: दो दिन बाद बंगाल की खाड़ी में सक्रिय होगा मौसमी तंत्र, यूपी में बरसेंगे बादल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से थमी हुई मानसूनी बारिश एक बार फिर रफ्तार पकड़ने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, 21 अगस्त से बंगाल की खाड़ी में एक नया मौसमी तंत्र सक्रिय होगा, जिसके असर से प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में अच्छी बारिश होने की संभावना है।

विभाग ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों—सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और मुरादाबाद समेत आठ जिलों में 21 अगस्त को भारी बारिश के आसार हैं। वहीं, अन्य इलाकों में भी अगले तीन से चार दिनों तक मानसूनी बारिश देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़े - NEET PG में सफलता: शिक्षक पुत्र दिव्यानंद शर्मा ने बढ़ाया बलिया का गौरव

फिलहाल, तेज धूप और उमस से लोग बेहाल हैं। कानपुर, वाराणसी और अयोध्या जैसे शहरों में दिन का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। लखनऊ में भी सोमवार को बादलों की आवाजाही रही, लेकिन चिलचिलाती धूप और उमस ने लोगों को परेशान कर दिया।

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 21 अगस्त से मानसून की गतिविधियां तेज होंगी। तब तक गर्मी और उमस से राहत नहीं मिलेगी। बीच-बीच में हल्की-फुल्की बारिश जरूर हो सकती है, लेकिन इससे उमस और बढ़ सकती है।

मतलब साफ है कि 21 अगस्त के बाद पूरे प्रदेश में मौसम करवट लेगा और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने लगेगी।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.