- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- UP Weather Update: दो दिन बाद बंगाल की खाड़ी में सक्रिय होगा मौसमी तंत्र, यूपी में बरसेंगे बादल
UP Weather Update: दो दिन बाद बंगाल की खाड़ी में सक्रिय होगा मौसमी तंत्र, यूपी में बरसेंगे बादल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से थमी हुई मानसूनी बारिश एक बार फिर रफ्तार पकड़ने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, 21 अगस्त से बंगाल की खाड़ी में एक नया मौसमी तंत्र सक्रिय होगा, जिसके असर से प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में अच्छी बारिश होने की संभावना है।
फिलहाल, तेज धूप और उमस से लोग बेहाल हैं। कानपुर, वाराणसी और अयोध्या जैसे शहरों में दिन का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। लखनऊ में भी सोमवार को बादलों की आवाजाही रही, लेकिन चिलचिलाती धूप और उमस ने लोगों को परेशान कर दिया।
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 21 अगस्त से मानसून की गतिविधियां तेज होंगी। तब तक गर्मी और उमस से राहत नहीं मिलेगी। बीच-बीच में हल्की-फुल्की बारिश जरूर हो सकती है, लेकिन इससे उमस और बढ़ सकती है।
मतलब साफ है कि 21 अगस्त के बाद पूरे प्रदेश में मौसम करवट लेगा और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने लगेगी।