- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- UP News: 10 लाख 15 हजार 583 करोड़ रुपये की 14 हजार 537 परियोजनाएं धरातल पर उतरने को तैयार
UP News: 10 लाख 15 हजार 583 करोड़ रुपये की 14 हजार 537 परियोजनाएं धरातल पर उतरने को तैयार

Lucknow News : प्रदेश को वन ट्रिलियन इकॉनमी बनाने को तत्पर योगी सरकार के प्रयासों से 19 फरवरी को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-4.0 का आयोजन होने जा रहा है। इसके माध्यम से प्रदेश में कुल 10 लाख 15 हजार 583 करोड़ रुपये की 14 हजार 537 परियोजनाएं धरातल पर उतरने को पूरी तरह तैयार हैं।
बदलाव और रफ्तार बना यूपी की पहचान
बुधवार को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-4.0 की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 2018 में आयोजित ग्लोबल इंवेस्टर समिट के बाद आयोजित पहले भूमि पूजन समारोह में 60 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव को शामिल किया गया था। वहीं अब छह वर्ष बाद 2024 में 10.15 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारा जाएगा। यही बदलाव व रफ्तार यूपी की पहचान है।
अराजक तत्वों पर कड़ी निगरानी
समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों ने मंत्री नंदी को तैयारियों के साथ ही आयोजन की भी जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि जीबीसी के दौरान ही 20 और 21 फरवरी को विभिन्न विषयों पर सेक्टोरल सेशन आयोजित किए जाएंगे, जिसमें ज्ञानार्जन की दृष्टि से अत्यंत उपयोगी विभिन्न तकनीकी, प्रौद्योगिकी और प्रबंधन संस्थानों के छात्रों को आमंत्रित किया जाएगा। पुलिस कमिश्नर लखनऊ ने बताया कि जीबीसी के दौरान अराजक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। जीबीसी के दौरान ही एफडीआई को लेकर इमर्जिंग डेस्टीनेशन फॉर फॉरेन इंवेस्टमेंट इन इंडिया कॉन्क्लेव का आयोजन होगा।
ये रहे मौजूद
बैठक में आईआईडीसी मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास अनिल कुमार सागर, सीईओ इंवेस्ट यूपी अभिषेक प्रकाश, कमिश्नर लखनऊ रोशन जैकब, पुलिस कमिश्नर लखनऊ, डीएम लखनऊ के साथ ही गृह, लोक निर्माण, पर्यटन, पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे।