यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट आज दोपहर 12:30 बजे होगा जारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) की 10वीं और 12वीं कक्षाओं का बहुप्रतीक्षित रिजल्ट आज शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे घोषित किया जाएगा। रिजल्ट की घोषणा प्रयागराज स्थित बोर्ड मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी। इसके साथ ही 54 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का इंतजार भी खत्म हो जाएगा।

रिजल्ट कहां देखें?

छात्र अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर देख सकेंगे।

यह भी पढ़े - Deoria News: सीएम योगी ने 676 करोड़ की 501 परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास, अखिलेश यादव पर जमकर बोला हमला

परीक्षा और मूल्यांकन का विवरण

बोर्ड परीक्षा का आयोजन 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक किया गया था।कॉपियों का मूल्यांकन 19 मार्च से 2 अप्रैल के बीच 261 मूल्यांकन केंद्रों पर हुआ था। इस साल हाईस्कूल में 27,32,216 और इंटरमीडिएट में 27,05,017 परीक्षार्थी शामिल हुए।

पिछली बार रिजल्ट

पिछले वर्ष यूपी बोर्ड का रिजल्ट 20 अप्रैल को जारी किया गया था। सुरक्षा और पारदर्शिता के विशेष प्रबंध, परीक्षा के दौरान 17 जिलों के संवेदनशील केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी गई थी। एसटीएफ और एलआईयू जैसी सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती सुनिश्चित की गई थी। उत्तर पुस्तिकाओं की अदला-बदली रोकने के लिए भी सख्त कदम उठाए गए।

छात्रों के लिए मदद

परिणाम से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान के लिए यूपी बोर्ड ने टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 18001806607 और 18001806608 जारी किए हैं। इसके अलावा छात्र ईमेल, फेसबुक, X हैंडल, और व्हाट्सएप नंबर 9250758324 के जरिए भी संपर्क कर सकते हैं।

बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने पहले ही सूचना जारी कर स्पष्ट कर दिया था कि दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.