मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला रायपुर से गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित युवक ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। लखनऊ और रायपुर पुलिस टीम की मदद से उसे गिरफ्तार किया गया है। रायपुर के टिकरापारा पुलिस ने गुरुवार को जानकारी दी है कि आरोपित युवक कमलेंद्र सिंह (35वर्ष ) राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र के संजय नगर इलाके का रहने वाला है।

वह आईटी मार्केटिंग का काम करता है और थ्रो-बॉल का खिलाड़ी भी है। उल्लेखनीय है कि शनिवार की रात एक अज्ञात शख्स ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इसके बाद मामले की जांच पुलिस ने शुरू की। पुलिस नंबर के आधार पर आरोपित की तलाश में जुट गई। जिस नंबर से ये फोन काल आया था, उसको सर्विलांस के आधार पर उसकी लोकेशन की जांच की गई । जांच करते हुए पुलिस रायपुर तक पहुंची। आरोपित कमलेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़े - लखीमपुर खीरी: दोस्तों के साथ गया युवक अधजला शव बनकर मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.