- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- हत्या की आशंका : घर से 100 मीटर की दूरी पर मिला युवती का शव
हत्या की आशंका : घर से 100 मीटर की दूरी पर मिला युवती का शव

काकोरी/लखनऊ । दुबग्गा थाना अंतर्गत जेहटा गांव में मंगलवार को पूनम रावत (28) की संदिग्धि परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव घर से 100 मीटर की दूरी पर लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया है। हालांकि, युवती के परिजनों ने मृतका के गले और चेहरे पर जख्म के गहरे निशान देख हत्या कर शव को घर के नजदीक फेंके जाने की आशंका जताई है।
वहीं, छोटी बहन नमिता ने बताया कि पिता राजेंद्र जेहटा चौराहे चाट का ठेला लगाते हैं। सोमवार रात करीब 11 बजे पूनम पारिवारिक सदस्यों के साथ खाना खाकर कमरे में सोने चली गई थी। मंगलवार सुबह उसका शव घर के नजदीक सड़क किनारे पड़ा मिला। नमिता ने बहन की हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका जताई है। उनका आरोप है कि एक लम्बे समय से जमीन को लेकर पड़ोसियों से उनका झगड़ा चल रहा है।
पड़ोसी अक्सर उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देते हैं। दुबग्गा प्रभारी निरीक्षक अभिनव वर्मा ने बताया कि परिजन हत्या की आशंका जता रहे है। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो गया। पुलिस प्रेम-प्रसंग समेत कई पहलुओं पर मामले की तफ्तीश कर रही है। अभी तक कुछ भी कह पाना नामुमकिन है।
मृतका के मोबाइल की सीडीआर खंगाल रही पुलिस
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि युवती का शव मिलने की सूचना से गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य एकत्र किए। फिर परिजनों से पूछताछ करने के बाद मृतका का मोबाइल जब्त किया है। पुलिस मोबाइल की सीडीआर रिपोर्ट खंगालने मेु जुटी है। वहीं, परिजनों के आरोपों और शक के आधार कई संदिग्धों से भी पूछताछ की गई है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि परिजनों की ओर तरफ से तहरीर मिलने पर पुलिस कार्रवाई करेगी।