उत्तर प्रदेश में 15 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, सात जिलों को मिले नए पुलिस कप्तान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस सूची में सात जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) और दो पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) शामिल हैं।

प्रमुख तबादले इस प्रकार हैं

आलोक प्रियदर्शी को अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था), गाजियाबाद कमिश्नरेट नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे फतेहगढ़ के एसपी थे।अभिषेक यादव, जो पहले एसपी रेलवे प्रयागराज थे, अब पीलीभीत के नए पुलिस कप्तान बनाए गए हैं। प्रशांत वर्मा को एसपी रेलवे प्रयागराज का दायित्व सौंपा गया है। पीलीभीत के पूर्व एसपी अविनाश पांडेय को सेनानायक, प्रथम बटालियन एसएसएफ, लखनऊ नियुक्त किया गया है।आरती सिंह, जो कानपुर कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त थीं, अब फतेहगढ़ की एसपी होंगी। रोहित मिश्रा, जो पुलिस मुख्यालय में तैनात थे, अब एसपी रेलवे लखनऊ बने हैं। झांसी की एसएसपी सुधा सिंह को डीआईजी रेलवे, लखनऊ का पदभार सौंपा गया है। प्रबल प्रताप सिंह, डीसीपी लखनऊ कमिश्नरेट, अब महोबा के नए एसपी होंगे। पूजा यादव को सेनानायक, 45वीं बटालियन पीएसी, अलीगढ़ नियुक्त किया गया है। बीबीजीटीएस मूर्ति, कानपुर देहात के एसपी, अब झांसी के एसएसपी होंगे। अरविंद मिश्रा को कानपुर देहात का नया एसपी बनाया गया है। सीतापुर के एसपी चक्रेश मिश्रा को एसपी, एएनटीएफ मुख्यालय, लखनऊ बनाया गया है। अमित कुमार द्वितीय को सेनानायक, 24वीं बटालियन पीएसी, मुरादाबाद नियुक्त किया गया है। अंकुर अग्रवाल, जो बांदा में एसपी थे, अब सीतापुर के नए एसपी होंगे। पलाश बंसल को बांदा का नया पुलिस कप्तान नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़े - Sitapur News: बारात में आए हरदोई के परिवार को बाइक ने मारी टक्कर, बुजुर्ग की मौत, तीन घायल

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.