- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- प्रधानमंत्री मोदी ने लखनऊ में ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का लोकार्पण किया, तीन महान विभूतियों की प्रतिमा...
प्रधानमंत्री मोदी ने लखनऊ में ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का लोकार्पण किया, तीन महान विभूतियों की प्रतिमाओं का किया अनावरण
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर गुरुवार को लखनऊ में भव्य समारोह के बीच ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने परिसर में स्थापित अटल बिहारी वाजपेयी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमाओं का विधिवत अनावरण कर स्थल को राष्ट्र को समर्पित किया।
अधिकारियों के अनुसार, करीब 230 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह परिसर लगभग 65 एकड़ क्षेत्र में फैला है। इसे राष्ट्र सेवा, नेतृत्व मूल्यों, सांस्कृतिक चेतना और जन-प्रेरणा को बढ़ावा देने वाली स्थायी राष्ट्रीय धरोहर के रूप में विकसित किया गया है। परिसर की प्रमुख विशेषता तीनों महान विभूतियों की 65-65 फुट ऊंची कांस्य प्रतिमाएं हैं।
इसके साथ ही, यहां कमल के आकार में निर्मित लगभग 98 हजार वर्ग फुट में फैला एक अत्याधुनिक संग्रहालय भी स्थापित किया गया है। यह संग्रहालय उन्नत डिजिटल तकनीकों के माध्यम से देश की राष्ट्रीय यात्रा और नेतृत्व की विरासत को प्रदर्शित करता है, जिससे आगंतुकों को एक संवादात्मक और शैक्षणिक अनुभव प्राप्त होगा।
