आज लखनऊ में रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्र प्रेरणा स्थल का करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली। नरेन्द्र मोदी आज दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सुबह 11 बजे वह संसद खेल महोत्सव से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे, जबकि दोपहर में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचकर राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करेंगे। भारतीय जनता पार्टी ने इन दोनों कार्यक्रमों की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की है।

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। इसी क्रम में वे वाजपेयी के जीवन, विचारों और आदर्शों के सम्मान में लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण करेंगे।

यह भी पढ़े - खड़गपुर में गांजा तस्करी का पर्दाफाश: 22 किलो गांजा बरामद, सात अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

राष्ट्र प्रेरणा स्थल में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की 65-65 फुट ऊंची कांस्य प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। उद्घाटन कार्यक्रम दोपहर 2:30 बजे होगा, जिसके बाद प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

यह परिसर प्रधानमंत्री मोदी की परिकल्पना पर विकसित किया गया है। स्वतंत्र भारत की महान विभूतियों की विरासत को सम्मान देने के उद्देश्य से इसे एक ऐतिहासिक राष्ट्रीय स्मारक के रूप में तैयार किया गया है। करीब 230 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह स्थल 65 एकड़ में फैला है और इसे स्थायी राष्ट्रीय महत्व की संपत्ति के रूप में विकसित किया गया है।

परिसर में कमल के फूल के आकार का एक अत्याधुनिक संग्रहालय भी बनाया गया है, जो लगभग 98 हजार वर्ग फुट क्षेत्र में फैला है। यहां उन्नत डिजिटल और इमर्सिव तकनीक के माध्यम से भारत की राष्ट्रीय यात्रा और इन दूरदर्शी नेताओं के योगदान को प्रदर्शित किया गया है, जिससे आगंतुकों को एक समृद्ध और शैक्षिक अनुभव मिलेगा।

राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन निस्वार्थ नेतृत्व, सुशासन और राष्ट्रीय सेवा के मूल्यों को संरक्षित और प्रोत्साहित करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। यह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का केंद्र बनेगा।

खबरें और भी हैं

Latest News

एएमयू परिसर में शिक्षक की गोली मारकर हत्या, हमलावरों की तलाश में पुलिस एएमयू परिसर में शिक्षक की गोली मारकर हत्या, हमलावरों की तलाश में पुलिस
अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) परिसर में बुधवार रात टहल रहे एक स्कूल शिक्षक की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर...
बलिया में कड़ाके की ठंड जारी, सर्द हवाओं से बढ़ी गलन; जनजीवन प्रभावित
गाजीपुर में खूनी संघर्ष: एक युवक की मौत, दो की तलाश जारी; परिजनों ने शव रखकर हाईवे जाम किया
बलिया के फेफना जंक्शन पर दो एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव तय, 30 दिसंबर से लागू होगी व्यवस्था
वर्चस्व की लड़ाई में युवक की हत्या, गाजीपुर में तनाव; लापता दो दोस्तों की तलाश जारी, तालाब में उतरे गोताखोर
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.