- Hindi News
- भारत
- विजय हजारे थ्रिलर: इशान किशन का 33 गेंदों में शतक, सूर्यवंशी का रिकॉर्ड टूटा
विजय हजारे थ्रिलर: इशान किशन का 33 गेंदों में शतक, सूर्यवंशी का रिकॉर्ड टूटा
अहमदाबाद। पिछले सप्ताह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में झारखंड के लिए शानदार शतकीय पारी खेलने वाले इशान किशन ने विजय हजारे ट्रॉफी के अपने पहले ही मुकाबले में इतिहास रच दिया। अहमदाबाद में कर्नाटक के खिलाफ किशन ने महज 33 गेंदों में शतक जड़ दिया।
किशन के शतक से ठीक पहले बिहार के सकीबुल गनी ने महज 32 गेंदों में शतक लगाकर लिस्ट-ए में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बनने का रिकॉर्ड बनाया था। उसी मुकाबले में बिहार ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 574 रन का विश्व रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया। इससे पहले, उसी मैच में वैभव सूर्यवंशी ने 36 गेंदों में शतक पूरा करते हुए 84 गेंदों में 190 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी।
वैभव सूर्यवंशी ने इस दौरान लिस्ट-ए में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बनने के साथ-साथ 59 गेंदों में 150 रन बनाकर सबसे तेज 150 का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। खास बात यह रही कि एक ही दिन में अलग-अलग स्थानों पर भारतीय बल्लेबाजों ने तीन सबसे तेज लिस्ट-ए शतकों का रिकॉर्ड बनाया।
कर्नाटक के खिलाफ मुकाबले में किशन ने अपनी पारी में 7 चौके और 14 छक्के लगाए। उनके 39 गेंदों में 125 रन की बदौलत झारखंड ने विशाल स्कोर 412 रन खड़ा किया। 38वें ओवर में कुमार कुशाग्र के आउट होने के बाद छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए किशन ने महज 20 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और अगले 13 गेंदों में 7 छक्के जड़ते हुए शतक तक पहुंच गए।
