शाहजहांपुर: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पर्यावरण, वृक्षारोपण एवं गंगा समिति की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न

शाहजहांपुर। जिला पर्यावरण, वृक्षारोपण एवं गंगा समिति की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पर्यावरण संरक्षण, अपशिष्ट प्रबंधन, गंगा व अन्य नदियों की स्वच्छता तथा वृक्षारोपण से जुड़े बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी सचिन कुमार ने ठोस एवं तरल अपशिष्ट, ई-वेस्ट, सिंगल-यूज़ प्लास्टिक, बायो-मेडिकल वेस्ट और वायु प्रदूषण नियंत्रण से संबंधित अब तक की प्रगति से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने विभागवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि डोर-टू-डोर कलेक्शन व्यवस्था को और प्रभावी बनाया जाए तथा ठोस अपशिष्ट का शत-प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

यह भी पढ़े - Ballia School Timing: बलिया में शीतलहर का असर, ठंड बढ़ने पर बदली स्कूलों की समय-सारिणी

नगर निकाय क्षेत्रों में प्रदूषण फैलाने वाले नालों की बायो-रिमेडिएशन व अन्य वैज्ञानिक तकनीकों से शुद्धिकरण कराने, सभी प्रवाहित नालों पर स्क्रीनिंग व्यवस्था की नियमित जांच कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही नगर निगम को एक माह के भीतर सीएंडडी वेस्ट निस्तारण की टेंडर प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया।

प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन के तहत सिंगल-यूज़ प्लास्टिक के विरुद्ध अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई व जब्ती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। ई-वेस्ट के समुचित निस्तारण के लिए शीघ्र टेंडर प्रक्रिया शुरू करने को कहा गया। बायो-मेडिकल वेस्ट व्यवस्था की समीक्षा करते हुए नामित संस्था स्टार पॉलिटिक के प्रतिनिधियों को अगली बैठक में आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए। नदियों के जल-नमूनों के जियो-टैगिंग को अनिवार्य करने पर भी जोर दिया गया।

वृक्षारोपण समिति के अंतर्गत किए गए रोपण की विभागीय जांच व सत्यापन तथा रोपित पौधों की जीवित्ता संबंधी अद्यतन रिपोर्ट समय से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। अंत में जिलाधिकारी ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ समयबद्ध और प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा।

खबरें और भी हैं

Latest News

एएमयू परिसर में शिक्षक की गोली मारकर हत्या, हमलावरों की तलाश में पुलिस एएमयू परिसर में शिक्षक की गोली मारकर हत्या, हमलावरों की तलाश में पुलिस
अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) परिसर में बुधवार रात टहल रहे एक स्कूल शिक्षक की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर...
बलिया में कड़ाके की ठंड जारी, सर्द हवाओं से बढ़ी गलन; जनजीवन प्रभावित
गाजीपुर में खूनी संघर्ष: एक युवक की मौत, दो की तलाश जारी; परिजनों ने शव रखकर हाईवे जाम किया
बलिया के फेफना जंक्शन पर दो एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव तय, 30 दिसंबर से लागू होगी व्यवस्था
वर्चस्व की लड़ाई में युवक की हत्या, गाजीपुर में तनाव; लापता दो दोस्तों की तलाश जारी, तालाब में उतरे गोताखोर
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.