- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- फेफना खेल महोत्सव: कबड्डी और फुटबॉल में नरही का दबदबा
फेफना खेल महोत्सव: कबड्डी और फुटबॉल में नरही का दबदबा
बलिया : 'फेफना खेल महोत्सव' के दूसरे दिन फुटबॉल और कबड्डी में नरही का दबदबा रहा। फुटबॉल सीनियर व जूनियर दोनों बालक वर्गों में नरही की टीम विजेता रही। जूनियर बालक फुटबाल फाइनल में नरही ने पिपरा को 1-0 वहीं सीनियर बालक फुटबाल फाइनल में नरही ने हीरोज क्लब, पिपरा को 1- 0 से मात दिया। सीनियर बालिका कबड्डी में नरही ने सागरपाली को 28-23 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। वहीं जूनियर बालिका कबड्डी में नरही और रतसड की टीमें फाइनल में पहुंची। खेल महोत्सव के आयोजक पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने सभी खेलों के प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्लेइंग किट वितरित किया।
निर्णायक की भूमिका विनय राय, शशि प्रकाश राय, अनूप राय, मोहम्मद खुर्शीद, मोहम्मद गयासुद्दीन, कबींद्र यादव, सच्चिदानंद राय, अजय राज सिंह, चंद्रकांत राय, मोहित राय, आदि ने निभाई। इस दौरान सुरेंद्र नाथ राय, उमेश सिंह, आर्केश दुबे, मनोज राय पमपम, पवन कुमार राय, प्रशांत राय बंटी, बिट्टू सिंह, राजेश राय, रविकांत उपाध्याय, संजय पांडे, अवनीश राय, सत्यजीत राय, शशिकांत उपाध्याय, अजय गुप्ता आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के सचिव नीरज राय ने किया।
