मुंबई की फातिमा खान ने CM योगी को दी थी जान से मारने की धमकी, हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी देने के मामले में पुलिस ने 24 वर्षीय एक महिला को हिरासत में लिया है। आरोपी महिला का नाम फातिमा खान है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अब तक की पूछताछ में पता चला है कि महिला बेहद पढ़ी-लिखी है। कई डिग्रियां उसके पास हैं। हालांकि शुरुआती पड़ताल से अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला की दिमागी हालत अस्थिर है।

बता दें कि मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर शनिवार को एक अज्ञात नंबर से एक संदेश आया था. इस मैसेज में धमकी दी गई थी कि अगर आदित्यनाथ 10 दिनों के भीतर सीएम पद से इस्तीफा नहीं देते हैं, तो उन्हें एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की तरह मार दिया जाएगा. पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि फातिमा खान ने ही यह मैसेज भेजा था.

यह भी पढ़े - Lalitpur News: युवक-युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.