- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: दो वरिष्ठ IAS अधिकारियों के तबादले, अर्चना अग्रवाल को सौंपी नई जिम्...
यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: दो वरिष्ठ IAS अधिकारियों के तबादले, अर्चना अग्रवाल को सौंपी नई जिम्मेदारी
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है। गुरुवार देर रात जारी आदेश में दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के विभागों में बदलाव किया गया। इनमें आईएएस अर्चना अग्रवाल और आईएएस अमित गुप्ता के नाम प्रमुख हैं।
वहीं, आईएएस अमित गुप्ता को उनके वर्तमान पद प्रमुख सचिव स्टाम्प एवं पंजीयन विभाग पर यथावत रखते हुए प्रमुख सचिव परिवहन विभाग एवं अध्यक्ष यूपी रोडवेज (UPSRTC) के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, अमित गुप्ता के तबादले के पीछे कोई विशेष कारण सामने नहीं आया है और इसे सामान्य प्रशासनिक बदलाव माना जा रहा है।
गौरतलब है कि योगी सरकार में पिछले कुछ महीनों से लगातार प्रशासनिक फेरबदल का सिलसिला जारी है। सरकार समय-समय पर अधिकारियों के विभाग बदल रही है और लापरवाही या भ्रष्टाचार के मामलों में सख्त कार्रवाई करने से भी पीछे नहीं हट रही है। सूत्रों के मुताबिक, आने वाले दिनों में और भी तबादले किए जा सकते हैं।
